Lok Sabha Elections: क्या गठबंधन में शामिल होने वाले हैं प्रकाश आंबेडकर? महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने साफ की तस्वीर
Lok Sabha Elections 2023 News: कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा कि कांग्रेस को वंचित बहुजन अघाड़ी की तरफ से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है. लेकिन पार्टी बीजेपी विरोधियों का स्वागत करने के लिए तैयार है.
Maharashtra News: कांग्रेस (Congress) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है. नाना पटोले (Nana Patole) ने कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ लड़ाई में कांग्रेस (Congress) के साथ आने के इच्छुक किसी भी व्यक्ति का स्वागत किया जाएगा. पटोले महाराष्ट्र के अकोला में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
पटोले ने वंचित बहुजन अघाड़ी को लेकर भी बात की. महाराष्ट्र की स्थिति के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “गठबंधन में शामिल होने के लिए वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) प्रमुख प्रकाश आंबेडकर की ओर से कोई प्रस्ताव नहीं आया है. हम आंबेडकर के साथ इस पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं.” राज्य में कांग्रेस का उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के साथ गठबंधन है.
हम चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार- पटोले
नाना पटोले ने कहा, “लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है. पार्टी ने अकोला लोकसभा क्षेत्र के लिए अपना उम्मीदवार भी तय कर लिया है. अकोला से पार्टी का उम्मीदवार निश्चित रूप से चुनाव जीतेगा.” लोकसभा के पूर्व सदस्य ने कहा कि अगर कोई बीजेपी के खिलाफ लड़ने के लिए कांग्रेस के साथ आता है, तो ‘‘हम उनका स्वागत करते हैं.'' बता दें कि देश में अप्रैल-मई के महीने में लोकसभा चुनाव होंगे.
बीजेपी को बेरोजगार युवाओं की नहीं परवाह- पटोले
पटोले ने अन्य दलों के नेताओं को शामिल करने के लिए बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि सत्ताधारी दल को राज्य में बेरोजगार युवाओं के भविष्य की कोई चिंता नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया, “सरकार केवल फसल बीमा कंपनियों का समर्थन कर रही है, किसानों का नहीं.” कांग्रेस नेता ने यह भी दावा किया कि पूरे महाराष्ट्र के स्कूलों में एक लाख शिक्षकों की कमी है.
ये भी पढ़ें- Maratha Reservation: महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की मांग तेज, मनोज जरांगे बोले- 'सरकार की तरफ से जानबूझकर...'