Maharashtra Weather and Pollution Report Today: देश के पहाड़ी और उत्तरी राज्यों में इन दिनों बारिश और बर्फबारी जारी है. इस दौरान काफी ठंड भी महसूस की जा रही है और तापमान कम हो गया है. वहीं इन राज्यों की तुलना में महाराष्ट्र में ठंड कम और तापमान ज्यादा है. हालांकि मौसम विभाग ने 8 जनवरी के बाद प्रदेश में कई जगहों पर बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा प्रदेश में कई जगहों पर मौसम साफ है तो कहीं धुंध छाई हुई है.


महाराष्ट्र के औसत तापमान की बात करें तो अधिकतम 30 और न्यूनतम 14 के आस-पास है. मौसम विभाग ने 11 जनवरी तक प्रदेश के कई जगहों पर बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान ओले भी पड़ने का अनुमान है. वहीं ज्यादातर शहरों मे वायु प्रदूषण खराब या संतोषजनक श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि आज महाराष्ट्र के इन बड़े शहरों में मौसम कैसा रहेगा?


मुंबई


मुंबई में अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए हुए हैं और गरज के साथ बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 203 दर्ज किया गया है.


पुणे


पुणे में अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 129 दर्ज किया गया है.


नागपुर


नागपुर में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी आसमान में बादल छाए रहेंगे. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 127 है, जो मध्यम श्रेणी में आता है.


नासिक


नासिक में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 112 है.


औरंगाबाद


औरंगाबाद में भी आसमान में बादल छाए हुए हैं. आज अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 88 है.


ये भी पढ़ें-


Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में फिर फूटा कोरोना बम, 24 घंटे में मिले 100 ओमिक्रोन मरीज, 218 डॉक्टर भी चपेट में


Mumbai Milind Borkar Marriage Case: अमेरिका से आए दूल्हे को ब्लैकमेल करना पड़ा भारी, पुलिस ने लड़की सहित परिवार पर दर्ज की FIR