Maharashtra Weather and Pollution Report Today 25 May: महाराष्ट्र (Maharashtra) में अभी अगले 5 दिनों तक मौसम का मिजाज नरम ही रहने वाला है. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और बीच-बीच में बारिश की संभावना है. मुंबई सहित राज्य के अलग-अलग हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देख जा रहा है. इसकी वजह से महाराष्ट्र के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के नीचे दर्ज हो रहा है. वहीं न्यूनतम तापमान भी 25 डिग्री के आस-पास रिकॉर्ड हो रहा है. ऐसे में फिलहाल गर्मी से राहत जारी रहेगी. दूसरी तरफ महाराष्ट्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक ज्यादातर शहरों में 'अच्छा से मध्यम' श्रेणी में रिकॉर्ड हो रहा है. आइये जानते हैं कि बुधवार को महाराष्ट्र के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहेगा?


मुंबई(Mumbai Weather Today)


मुंबई में बुधावर को अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. 30 मई तक बादल के छाने और बीच-बीच में बारिश होने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 65 दर्ज किया गया है.


पुणे (Pune Weather Today)


पुणे में अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दोपहर के बाद आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. 31 मई तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 57 दर्ज किया गया है.


नागपुर (Nagpur Weather Today)


नागपुर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश की संभावना है. 31 मई तक मौसम इसी का रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 129 है, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है.


नासिक (Nasik Weather Today)


नासिक में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. 26, 27 और 28 मई को मौसम साफ रहेगा. इसके अलावा 29 और 30 मई को बादल के छाए रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 109 है.


औरंगाबाद (Aurnagabad Weather Today)


औरंगाबाद में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बुधवार और गुरुवार को मौसम साफ रहेगा. इसके बाद 30 मई तक आसमान में हल्के बादल दिख सकते हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 43 है.


ये भी पढ़ें-


Mumbai News: 'तारीख पर तारीख' रेल की मामूली संपत्ति चोरी के मामले में गिरफ्तार 2 रेलकर्मियों की 36 साल बाद रिहाई, जानिए पूरा मामला


Rajya Sabha Election: कोल्हापुर जिला अध्यक्ष संजय पवार होंगे शिवसेना के राज्यसभा उम्मीदवार, आधिकारिक एलान जल्द