(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Weather Forecast: महाराष्ट्र में आज जबरदस्त गर्मी और 'लू' से बड़ी राहत, गरज के साथ हो सकती है बारिश
Maharashtra Weather Update: मुंबई में गुरुवार को अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दोपहर के बाद बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
Maharashtra Weather and Pollution Report Today 09 June: महाराष्ट्र (Maharashtra) में गुरुवार को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार मुंबई सहित प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश या बौछारें पड़ सकती हैं. इससे तापमान में गिरावट आएगी और गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम का ये मिजाज अगले कई दिनों तक बना रहेगा.
इससे पहले बुधवार को भी महाराष्ट्र के विदर्भ में जोरदार गर्मी और लू का प्रकोप जारी रहा. इस दौरान प्रदेश के साथ-साथ देश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान राजस्थान के श्रीगंगानगर के साथ संयुक्त रूप से ब्रह्मपुरी में 46.2 डिग्री दर्ज हुआ. दूसरी तरफ महाराष्ट्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक अधिकतर शहरों में 'संतोषजनक से मध्यम' श्रेणी में रिकॉर्ड हो रहा है. आइये जानते हैं कि गुरुवार को महाराष्ट्र के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहेगा?
मुंबई (Mumbai Weather Today)
मुंबई में गुरुवार को अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दोपहर के बाद बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 57 दर्ज किया गया है.
पुणे (Pune Weather Today)
पुणे में अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और बारिश हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 120 दर्ज किया गया है.
नागपुर (Nagpur Weather Today)
नागपुर में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश हो सकती है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 116 है, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है.
नासिक (Nasik Weather Today)
नासिक में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दोपहर के बाद बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 32 है.
औरंगाबाद (Aurnagabad Weather Today)
औरंगाबाद में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम नासिक के जैसा ही रहने वाला है. मौसम शुष्क रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 94 है.
ये भी पढ़ें-
Mumbai News: Bandra में 3 मंजिला मकान गिरा, हादसे में 1 की मौत, 22 घायल
Mumbai: एक्टर सलमान खान को मिले धमकी भरे खत मामले में मुंबई पुलिस पहुंची दिल्ली, जानें- क्या है मकसद