Maharashtra Weather and Pollution Report Today: महाराष्ट्र (Maharashtra) में गर्मी के बढ़ने का दौरा जारी है. इस बीच मुंबई में गर्मी की लहर से राहत मिली है, लेकिन अब विदर्भ के क्षेत्रों में इसका प्रभाव पड़ने जा रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार कल तक नागपुर सहित कई जिलों में गर्मी की लहर चलेगी. 19 मार्च के बाद तापमान में कमी होने से हीट वेव का असर कम होगा. दूसरी तरफ प्रदेश में तापमान अभी भी बढ़ोतरी हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार महाराष्ट्र के अकोला में बुधवार को सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. फिलहाल आने वाले दिनों में मौसम शुष्क ही रहेगा और तेज धूप निकलेगी. साथ ही गर्म हवाएं चलेंगी. वहीं महाराष्ट्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक ज्यादातर शहरों में मध्यम या संतोषजनक श्रेणी में दर्ज हो रहा है. आइये जानते हैं कि आज महाराष्ट्र के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहेगा?
मुंबई
मुंबई में आज अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 158 दर्ज किया गया है.
पुणे
पुणे में अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 144 दर्ज किया गया है.
नागपुर
नागपुर में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हीट वेव चलने की संभावना है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 57 है, जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है.
नासिक
नासिक में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 75 है.
औरंगाबाद
औरंगाबाद में आज अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 70 है.
ये भी पढ़ें-
Maharashtra News: होली पर महाराष्ट्र सरकार ने दिया अनाथ और बेघर बच्चों को तोहफा, बढ़ाया मासिक भत्ता
Phone Tapping Case: मुंबई पुलिस के समक्ष पेश हुई IPS रश्मि शुक्ला, दो घंटे से अधिक समय तक हुई पूछताछ