Maharashtra Weather and Pollution Report Today: महाराष्ट्र (Maharashtra) में गर्मी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. आज भी मुंबई सहित कई जिलों में गर्मी की लहर चलने की संभावना जताई गई है. इस बीच मुंबई में तापमान का रिकॉर्ड टूट गया है. 1956 के बाद मार्च के महीने में अधिकतम तापमान पहली बार 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. यही कारण है कि मौसम विभाग ने मुंबई सहित ठाणे, पालघर और रायगढ़ में हीट वेव का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए मुंबई और ठाणे में अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा कोंकण के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.वहीं आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी. दूसरी तरफ महाराष्ट्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक ज्यादातर मध्यम श्रेणी में दर्ज हो रहा है. आइये जानते हैं कि आज महाराष्ट्र के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहेगा?


मुंबई


मुंबई में आज अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज भी गर्मी की लहर चलेगी. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 172 दर्ज किया गया है.


पुणे


पुणे में अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 144 दर्ज किया गया है.



नागपुर


नागपुर में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 103 है, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है.


नासिक


नासिक में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 72 है.


औरंगाबाद


औरंगाबाद में आज अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 66 है.


ये भी पढ़ें-


Maharashtra Job Alert: महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग में निकली वैकेंसी, अप्लाई करें और पाएं महीने के 70 हजार तक कमाने का मौका


Maharashtra Petrol-Diesel Price Today: महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, नागपुर, नासिक सहित तमाम बड़े शहरों में आज Petrol-Diesel पर कितने रुपये बढ़े, यहां जानें