Maharashtra Weather Forecast: महाराष्ट्र के इन जिलों में गिरेंगी बारिश की बूंदें, यहां आसमान रहेगा साफ, जानें- क्या है मौसम विभाग का ताजा अनुमान
Maharashtra Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से महाराष्ट्र में 1 और 2 मार्च को भी आसमान में बादल के छाए रहने और बारिश का अनुमान है. इसके बाद ही मौसम पूरी तरह साफ होगा.
Maharashtra Weather and Pollution Report Today: महाराष्ट्र (Maharashtra) में विदर्भ के कई जिलों और पुणे में आज बादल छाए रहेंगे. इस दौरान विदर्भ के कुछ हिस्सों में बारिश भी हो सकती है. वहीं दूसरे जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मुंबई की बात करें तो यहां मौसम साफ रहेगा. हालांकि पिछले दिनों के मुकाबले तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है. 2 मार्च के बाद ही मौसम पूरी तरह साफ होगा.
इससे पहले एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से 1 और 2 मार्च को भी आसमान में बादल के छाए रहने और बारिश होने का अनुमान है. इस बीच कहीं-कहीं धूप निकलने की वजह से गर्मी भी महसूस होने लगी है. 2 मार्च से मौसम साफ होने के बाद गर्मी के तेवर बढ़ने लगेंगे. आइये जानते हैं कि आज महाराष्ट्र के बड़े शहरों में मौसम कैसा रहेगा?
मुंबई
मुंबई में आज अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 136 दर्ज किया गया है.
पुणे
पुणे में अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 103 दर्ज किया गया है.
नागपुर
नागपुर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 87 है, जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है.
नासिक
नासिक में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 106 है.
औरंगाबाद
औरंगाबाद में आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 104 है.
ये भी पढ़ें-