Maharashtra Weather and Pollution Report Today: महाराष्ट्र (Maharashtra) में आज भी मौसम में कोई बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक मुंबई सहित कई जगहों पर आसमान साफ रहेगा तो वहीं विदर्भ के कुछ क्षेत्रों के साथ-साथ पुणे और औरंगाबाद में बादल छाए रहेंगे. हालांकि बारिश की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार 8 मार्च तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. इसके बाद मौसम शुष्क रहेगा, साथ ही तापमान में भी बढ़ोतरी होगी. मार्च के महीने में महाराष्ट्र में अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहने का अनुमान है और तेज धूप निकलेगी, हालांकि हीट वेव की फ्रीक्वेंसी इस महीने में कम होगी. आइये जानते हैं कि आज महाराष्ट्र के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहेगा?


मुंबई


मुंबई में आज अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 226 दर्ज किया गया है.


पुणे


पुणे में अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 73 दर्ज किया गया है.


नागपुर


नागपुर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी आसमान में बादल छाए रहेंगे. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 80 है, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है.


नासिक


नासिक में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 64 है.


औरंगाबाद


औरंगाबाद में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी दोपहर के बाद बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 70 है.


ये भी पढ़ें-


BMC Helpline: चुनावों से पहले BMC का ऐलान, हर वार्ड के लिए जारी होगा अलग हेल्पलाइन नंबर


Aurangabad News: औरंगाबाद के लोगों की खुशखबरी, दिसंबर तक शहर में आ जाएगी PNG लाइन