Maharashtra Weather and Pollution Report Today: महाराष्ट्र (Maharashtra) में जल्द ही मौसम करवट लेना वाला है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 7 से 9 मार्च के दौरान महाराष्ट्र में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुककर बारिश होगी. 11 मार्च तक आसमान में बादल दिखेंगे. इसके बाद मौसम साफ रहने का अनुमान है. दूसरी तरफ मौसम विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आस-पास और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज होने लगा है. सर्दी भी लगभग समाप्त हो चुकी है. मार्च के दूसरे सप्ताह से तेज धूप का सामना करना पड़ेगा और गर्मी बढ़ेगी. वहीं प्रदेश में वायु गुणवत्ता सूचकांक ज्यादातर शहरों में संतोषनजक श्रेणी है.


जानें, आज महाराष्ट्र के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहेगा?


मुंबई


मुंबई में आज अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा और तेज निकलेगी. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 97 दर्ज किया गया है.


पुणे


पुणे में अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंशिक बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 89 दर्ज किया गया है.



नागपुर


नागपुर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी बादल छाए रहेंगे. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 97 है, जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है.


नासिक


नासिक में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 74 है.


औरंगाबाद


औरंगाबाद में आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां दोपहर के बाद आसमान में बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 70 है.


ये भी पढ़ें-


Maharashtra Corona Update: पिछले 24 घंटे में सामने आए 535 नए मामले, जानें- राज्य में कितनी है रिकवरी रेट?


Mumbai Crime: एक जिंदगी और कीमत महज 100 रुपये, जानें- ऐसा क्या हुआ कि चंद रुपयों के कर दिया दोस्त का कत्ल?