Maharashtra Weekly Weather and Pollution Report: महाराष्ट्र (Maharashtra) में सोमवार को कई जगहों पर हल्के बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही आने वाले दिनों में पुणे सहित कुछ स्थानों पर बारिश भी हो सकती है. वहीं दूसरी तरफ कहीं-कहीं मौसम साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी. इसकी वजह से तापमान में बढ़ोतरी होगी. इसी को देखते हुए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मध्य महाराष्ट्र के क्षेत्रों में 25 से 28 अप्रैल के दौरान हीट वेव चलने की आशंका जताई है. इसके अलावा 26 से 28 अप्रैल के दौरान विदर्भ में लू चल सकती है. इस बीच प्रदेश में वायु गुणवत्ता सूचकांक ज्यादातर मध्यम या संतोषजनक श्रेणी में दर्ज हो रहा है. इस सप्ताह भी इसी श्रेणी में रहने का अनुमान है. आइये जानते हैं कि इस हफ्ते महाराष्ट्र के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहेगा?


मुंबई


मुंबई में सोमवार को अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हल्के बादल छाए रहेंगे. मंगलवार से पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा. इस सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 115 दर्ज किया गया है.


पुणे


पुणे में अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते आसमाम में हल्के बादल दिखेंगे. 27 और 28 अप्रैल को बारिश हो सकती है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 111 दर्ज किया गया है.



नागपुर


नागपुर में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी पूरे हफ्ते आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 95 है, जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है.


नासिक


नासिक में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सोमवार को हल्के बादल छाए रह सकते हैं. इसके बाद पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा. हफ्ते के अंत तक अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 69 है.


औरंगाबाद


औरंगाबाद में सोमवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां मौसम नासिक की तरह ही रहने वाला है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 111 है.


ये भी पढ़ें-


Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, मार्च के बाद एक ही दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले


Maharashtra News: BJP नेताओं पर हमले के बाद चंद्रकात पाटिल की चेतावनी, बोले- 'चुप नहीं बैठेंगे, जवाबी कार्रवाई की जाएगी'