महाराष्ट्र के इन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग का अलर्ट
Maharashtra Weather News: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के वैज्ञानिक ने महाराष्ट्र में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. मुंबई में पिछले दिनों हुई बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था.
Maharashtra Weather Forecast: महाराष्ट्र के कई हिस्सों में गुरुवार (26 सितंबर) को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. कोंकण क्षेत्र और सेंट्रल महाराष्ट्र में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मुंबई और उसके उपनगरों में भारी बारिश के रेड अलर्ट के बीच गुरुवार को स्कूल और कॉलेज बंद रहे.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा, ''हमने कल महाराष्ट्र में बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया था. आज भी कोंकण क्षेत्र और मध्य महाराष्ट्र में बहुत भारी बारिश हो सकती है. गुजरात में भी बहुत भारी बारिश की भी आशंका है.''
#WATCH | Delhi: IMD scientist Dr Naresh Kumar says, "... We had issued a red alert for very heavy rain in Maharashtra yesterday... Today also there may be very heavy rain in Konkan region and central Maharashtra, very heavy rain is also expected in Gujarat today... Red alert for… pic.twitter.com/HWbeSN7AzU
— ANI (@ANI) September 26, 2024
बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि मौसम विभाग ने गुरुवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक अत्यधिक भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए रेड अलर्ट जारी किया था, जिसके चलते एहतियात के तौर पर स्कूल और कॉलेजों में अवकाश घोषित किया गया है. मुंबई और उसके उपनगरों में बुधवार दोपहर से भारी बारिश हुई. जिससे बाद निचले इलाके जलमग्न हो गए. वहीं कुर्ला और ठाणे स्टेशनों के बीच लोकल ट्रेनें बाधित हुईं. सड़कों पर ट्रैफिक जाम रहा.
अंधेरी में नाले में गिरने से महिला की मौत
भारी बारिश और जलजमाव के बीच मुंबई में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ. पुलिस ने बताया कि बुधवार को अंधेरी में भारी बारिश के कारण 45 वर्षीय महिला खुले मैनहोल में गिर गई और नाले में डूबने से उनकी मौत हो गई. बुधवार को घाटकोपर-अंधेरी रोड, खैरानी रोड, एलबीएस मार्ग और कुछ अन्य सड़कों पर कुछ स्थानों पर सीने तक पानी भर गया था.
मुंबई के अधिकतर हिस्सों में गुरुवार की सुबह बारिश रुक गई, हालांकि बादल छाये रहे. अधिकारियों के अनुसार, मुंबई की जीवन रेखा मानी जाने वाली लोकल ट्रेनों का परिचालन सामान्य रूप से हो रहा है, हालांकि कुछ सेवाओं में थोड़ी देरी हुई है.
ये भी पढ़ें:
मुंबई में बारिश के बाद बने हालात पर आदित्य ठाकरे ने सरकार को घेरा, कहा- '2005 के बाद...'