Maharashtra Weather and Pollution Report Today: महाराष्ट्र में कल से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इसके साथ ही कई जगहों पर तो मौसम साफ रहेगा, लेकिन कई जगहों पर आसमान में बादल छाए रहेंगे. वहीं कुछ इलाकों में 22 जनवरी को बारिश का अनुमान है. मुंबई में भी बारिश होने की संभावना है, जबकि कुछ जिलों में अभी कोहरे और ठंड का असर देखने को मिल रहा है. ऐसे में इस सप्ताह बारिश, ठंड और कोहरे का सामना करना पड़ेगा.
महाराष्ट्र के कई हिस्सों जैसे मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में पिछले सप्ताह अधिकतम तापमान में 3 से 7 डिग्री तक की गिरावट देखी गई. राज्य के कई जिलों में 20 जनवरी तक इसी तरह से तापमान में गिरावट देखी जाएगी. मौसम में बदलाव की वजह पूर्वी अरब सागर में बना मामूली कम दबाव का क्षेत्र है. इसकी वजह से हवा का रुख बदल गया है. पूर्व से बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवा में नमी अधिक होती है. उत्तर में पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है, जिसका असर यहां के मौसम पर भी पड़ेगा. आइये जानते हैं कि आज राज्य के कुछ बड़े शहरों में मौसम कैसा रहने वाला है?
मुंबई
मुंबई में आज अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 187 दर्ज किया गया है.
पुणे
पुणे में अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 77 दर्ज किया गया है.
नागपुर
नागपुर में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहने का अनुमान है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 123 है, जो मध्यम श्रेणी में आता है.
नासिक
नासिक में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 64 है.
औरंगाबाद
औरंगाबाद में आज अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 70 है.
ये भी पढ़ें-
Nana Patole Controversy: देवेंद्र फडणवीस ने की नाना पटोले पर FIR की मांग, कहा- ऐसे नहीं बैठेंगे चुप