Maharashtra Weather and Pollution Report Today: महाराष्ट्र (Maharashtra) के कई हिस्सों में ठंड का प्रकोप अभी भी जारी है. मुंबई सहित कुछ शहरों में न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की गई है. धुंध और कोहरे के साथ-साथ सर्दी का भी एहसास हो रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होगी और मौसम साफ रहेगा. इसकी वजह से ठंड में कमी आने लगेगी. 13 फरवरी के बाद मौसम में फिर से बदलाव होगा और बादल छाने लगेंगे. बारिश की भी संभावना जताई जा रही है.
उत्तर महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ में खासकर ठंड का काफी असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अभी ठंड से आने वाले हफ्ते में भी राहत नहीं मिलेगी. 15 फरवरी के बाद ही सर्दी का प्रकोप कम होगा. इससे पहले बारिश के साथ-साथ कोहरे और ठंड का सामने करना पड़ेगा. वहीं कई शहरों के वायु प्रदूषण सूचकांक में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में बारिश होने के बाद इसमें सुधार होगा. आइये जानते हैं कि आज प्रदेश के बड़े शहरों में मौसम कैसा रहेगा?
मुंबई
मुंबई में आज अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा छाने के बाद दिन में मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 166 दर्ज किया गया है.
पुणे
पुणे में अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. धुंध के साथ बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 66 दर्ज किया गया है.
नागपुर
नागपुर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. धुंध के साथ बादल छाए रहेंगे. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 128 है, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है.
नासिक
नासिक में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और दिन में मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 122 है.
औरंगाबाद
औरंगाबाद में आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 109 है.
ये भी पढ़ें-
मुंबई में Lata Mangeshkar के नाम पर होगा अंतरराष्ट्रीय संगीत कॉलेज, उद्धव ठाकरे सरकार का फैसला