Maharashtra Weather and Pollution Report Today: महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले कुछ दिनों से तापमान में कोई खास उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला है. हालांकि कल के बाद न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं 14 फरवरी से बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है. इस बीच अभी भी राज्य के कई हिस्सों में ठंड महसूस की जा रही है. जबकि सुबह और शाम कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. सर्दी का सबसे ज्यादा असर उत्तर महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ में है.


मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी ठंड से कुछ दिन और राहत नहीं मिलेगी. 17 फरवरी के बाद ही सर्दी का प्रकोप कम होगा. इससे पहले बारिश के साथ-साथ कोहरे और ठंड का सामने करना पड़ेगा. आज राज्य के ज्यादातर जगहों पर मौसम साफ रहने की संभावना है. वहीं अधिकतर शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक मध्यम या संतोषजनक श्रेणी में दर्ज किया गया है. आइये जानते हैं कि आज प्रदेश के बड़े शहरों में मौसम कैसा रहेगा?


मुंबई


मुंबई में आज अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 128 दर्ज किया गया है.


पुणे


पुणे में अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. धुंध के साथ बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 105 दर्ज किया गया है.


नागपुर


नागपुर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 148 है, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है.


नासिक


नासिक में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 100 है.


औरंगाबाद


औरंगाबाद में आज अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 99 है.


ये भी पढ़ें-


Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में गुरुवार को मिले 6,248 नए कोरोना मामले, 45 मरीजों की हुई मौत


Maharashtra Petrol-Diesel Price Today: महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, नागपुर, नासिक सहित तमाम बड़े शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के क्या हैं रेट, यहां करें चेक