Maharashtra Weather and Pollution Report Today: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ज्यादातर जगहों पर आज मौसम साफ है, लेकिन भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार कल से बादल छाए रहेंगे. कई जिलों में सप्ताह के अंत तक बादल के छाने और बारिश के होने की संभावना है. वहीं कुछ जिलों में आसमान साफ रहेगा. इस बीच अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और 30 से 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हो रहा है. जबकि न्यूनतम तापमान अभी भी अलग-अलग जिलों में 12 से 18 डिग्री सेल्सियस है.


मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी के बाद कमी आएगी. 16 से 22 फरवरी के बीच मौसम औसतन मध्यम या कम ही बना रहेगा. उसके बाद तापमान फिर से बढ़ने लगेगा. इस दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी होने का अनुमान है और 16 से 22 फरवरी तक तापमान के गिरने और मध्यम रहने का अनुमान है. इस बीच सुबह-शाम ठंड महसूस की जा रही है. आइये जानते हैं कि आज महाराष्ट्र के बड़े शहरों में मौसम कैसा रहेगा?


मुंबई


मुंबई में आज अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 128 दर्ज किया गया है.


पुणे


पुणे में अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. धुंध के साथ बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 99 दर्ज किया गया है.


नागपुर


नागपुर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 70 है, जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है.


नासिक


नासिक में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 113 है.


औरंगाबाद


औरंगाबाद में आज अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 100 है.


ये भी पढ़ें-


Mumbai Corona Update: मुंबई में पिछले 24 घंटों में 349 नए कोरोना केस सामने आये, पॉजिटिविटी दर एक फीसदी से भी कम


Maharashtra Corona Update: क्या महाराष्ट्र में मास्क पहनने के नियम को खत्म करने जा रही है सरकार, उपमुख्यमंत्री ने कही यह बड़ी बात