Maharashtra Weather and Pollution Report Today: महाराष्ट्र (Maharashtra) के कई जगहों पर आज भी बादल छाए हुए हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार आज विदर्भ के कई क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक नागपुर और अमरावती सहित कई जिलों में बरसात होगी. साथ ही पुणे और औरंगाबाद सहित दूसरे जगहों पर बादल छाए रहेंगे. वहीं मुंबई में आज मौसम के साफ रहने का अनुमान है. बारिश की वजह से विदर्भ में ठंड ज्यादा महसूस हो रही है. इसके अलावा तेज हवा भी चल रही है. उत्तरी केरल से मराठवाड़ा तक एक ट्रफ रेखा गुजरी है, इसका भी मौसम पर प्रभाव पड़ा है. आइये जानते हैं कि आज महाराष्ट्र के बड़े शहरों में मौसम कैसा रहेगा?


मुंबई


मुंबई में आज अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 92 दर्ज किया गया है.


पुणे


पुणे में अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. धुंध के साथ बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 48 दर्ज किया गया है.



नागपुर


नागपुर में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 78 है, जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है.


नासिक


नासिक में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 48 है.


औरंगाबाद


औरंगाबाद में आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में मौसम साफ रहेगा. दोपहर बाद बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 69 है.


ये भी पढ़ें-


Maharashtra Petrol-Diesel Price Today: महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, नागपुर, नासिक सहित तमाम बड़े शहरों में आज Petrol-Diesel किस रेट में मिल रहा है, यहां जानिए


Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में गुरुवार को मिले 2,797 नए कोरोना मामले, 40 मरीजों की हुई मौत