Maharashtra Weather and Pollution Report Today: महाराष्ट्र में आज से मौसम का मिजाज बदल गया है. राज्य में मुंबई सहित कई जिलों में आज से बारिश की संभावना है. वहीं ठंडी हवाएं भी चलेंगी. 2 से 3 दिन तक मुंबई का मौसम सर्द रहेगा और न्यूनतम पारा 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से मौसम में इस तरह का बदलाव देखने को मिल रहा है. आने वाले कई दिनों तक राज्य में इसी तरह का मौसम बना रहेगा. वहीं कुछ जगहों पर ठंड पड़ रही है और मौसम विभाग के अनुसार अभी इससे राहत नहीं मिलेगी.
जानें, आज राज्य के कुछ बड़े शहरों में मौसम कैसा रहेगा?
मुंबई
मुंबई में आज अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 81 दर्ज किया गया है.
पुणे
पुणे में अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. धुंध के साथ बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 75 दर्ज किया गया है.
नागपुर
नागपुर में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 80 है, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है.
नासिक
नासिक में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 60 है.
औरंगाबाद
औरंगाबाद में आज अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 56 है.
ये भी पढ़ें-
Mumbai Coronavirus Cases: मुंबई में कोरोना से मिल रही राहत, 5708 नए केस, 96% पहुंची रिकवरी रेट