Maharashtra Weather and Pollution Report Today: महाराष्ट्र के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है. यहां कभी मौसम साफ हो जा रहा है तो कभी आसमान में बादल छाए रहते हैं. इस बीच प्रदेश के कई जगहों पर ठंड भी महसूस की जारी है. वहीं मुंबई में भी न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा रही है. इसकी वजह से ठंड का एहसास हो रहा है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई समेत ठाणे और महाराष्ट्र के पुणे, कोंकण और मध्य महाराष्ट्र के कई इलाकों में  बारिश हो सकती है. विदर्भ में भी तापमान में गिरावट आई है और सर्दी का असर बढ़ गया है.


जानें, आज राज्य के कुछ बड़े शहरों में मौसम कैसा रहने वाला है?


मुंबई


मुंबई में आज अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 84 दर्ज किया गया है.


पुणे


पुणे में अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. धुंध के साथ बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 62 दर्ज किया गया है.


नागपुर


नागपुर में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 102 है, जो मध्यम श्रेणी में आता है.


नासिक


नासिक में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 80 है.


औरंगाबाद


औरंगाबाद में आज अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 65 है.


ये भी पढ़ें-


Corona Cases In Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना के 46 हज़ार से ज्यादा नए केस आए, 48 लोगों ने गंवाई जान, मुंबई का भी जानें हाल


ClubHouse App Case: क्लब हाउस केस में मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी, साइबर सेल ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार