Maharashtra Weather Report: महाराष्ट्र में मौसम के मिजाज में होगा बदलाव, सर्दी पड़ने के साथ-साथ होगी बारिश
उत्तर महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ में सर्दी और कोहरे का प्रकोप पड़ रहा है. 2 फरवरी तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है. इसके बाद 3 फरवरी से आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश की भी संभावना है.
Maharashtra Weather and Pollution Report Today: महाराष्ट्र में मौसम साफ होने लगा है, लेकिन अभी भी काफी ठंड महसूस की जा रही है. मुंबई में भी सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस की जा रही है, वहीं उत्तर महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ में सर्दी और कोहरे का प्रकोप पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार 2 फरवरी तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है. इसके बाद 3 फरवरी से आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश की भी संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार बारिश के बाद भी आने वाले कुछ दिनों तक ठंड से राहत नहीं मिलेगी. फरवरी के दूसरे हफ्ते से ही सर्दी में कमी आएगी. वहीं बारिश के बाद वायु प्रदूषण में सुधार हो सकता है, जो पिछले दिनों खराब हो गया था. गौरतलब है कि उत्तर महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ में पिछले कई दिनों से शीत लहर चल रही थी. जिसकी वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था. आइये जानते हैं कि आज प्रदेश के बड़े शहरों में मौसम कैसा रहेगा?
मुंबई
मुंबई में आज अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 188 दर्ज किया गया है.
पुणे
पुणे में अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 156 दर्ज किया गया है.
नागपुर
नागपुर में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 120 है, जो मध्यम श्रेणी में आता है.
नासिक
नासिक में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 131 है.
औरंगाबाद
औरंगाबाद में आज अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 115 है.
ये भी पढ़ें-
Mumbai Corona Update: मुंबई में कोरोना के मामलों में फिर इजाफा, पिछले 24 घंटों में मिले इतने नए मरीज