Maharashtra Weather and Pollution Report Today: महाराष्ट्र में ठंड जारी है. मुंबई सहित कई शहरों में अभी भी न्यूनतम तापमान 15 के आसपास बना हुआ है, जिसकी वजह से ठंड महसूस की जा रही है. हालांकि अभी ज्यादातर जिलों में मौसम साफ है, लेकिन आने वाले दिनों में बादल के छाने और बारिश के होने की संभावना है. उत्तर महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ में खासकर ठंड का काफी असर देखने को मिल रहा है.


मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अभी ठंड से आने वाले हफ्ते में भी राहत नहीं मिलेगी. 15 फरवरी के बाद ही सर्दी का प्रकोप कम होगा. इससे पहले बारिश के साथ-साथ कोहरे और ठंड का सामने करना पड़ेगा. वहीं कई शहरों के वायु प्रदूषण सूचकांक में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में बारिश होने के बाद इसमें सुधार होगा. आइये जानते हैं कि आज प्रदेश के बड़े शहरों में मौसम कैसा रहेगा?


मुंबई


मुंबई में आज अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 225 दर्ज किया गया है.


पुणे


पुणे में अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी धुंध के साथ बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 125 दर्ज किया गया है.


नागपुर


नागपुर में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 45 है, जो अच्छा श्रेणी में आता है.


नासिक


नासिक में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 126 है.


औरंगाबाद


औरंगाबाद में आज अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 108 है.


ये भी पढ़ें-


Anna Hazare: अन्ना हजारे ने किया नई शराब नीति का विरोध, सीएम उद्धव को पत्र लिख कही अनशन की बात


Amruta Fadnavis: देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता का बेतुका बयान, मुंबई के ट्रैफिक को बताया तलाक कारण