Maharashtra Weather Report: महाराष्ट्र में सर्दी और कोहरे से अभी नहीं मिलेगी मुक्ति, इन जगहों पर ठंड का हो रहा ज्यादा असर
उत्तर महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ में ठंड और कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. गुरुवार को मुंबई में मौसम सर्द रहा और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं नासिक में 4.6 रिकॉर्ड किया गया.
Maharashtra Weather and Pollution Report Today: महाराष्ट्र में आज से मौसम का मिजाज बदला है. पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ रही ठंड से थोड़ी राहत मिली है. इस बीच मुंबई सहित कई शहरों में तापमान में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि उत्तर महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ में ठंड और कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. गुरुवार को मुंबई में मौसम सर्द रहा और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं नासिक में न्यूनतम तापमान 4.6 रिकॉर्ड किया गया.
इसके अलावा धुले में न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उत्तर महाराष्ट्र के नंदूरबार और अकोला में भी काफी ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार 8 फरवरी तक ठंड का प्रकोप जारी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को मराठवाड़ा सहित महाराष्ट्र के कई हिस्सों में शीत दिवस जैसी स्थिति रही. आइये जानते हैं कि आज प्रदेश के बड़े शहरों में मौसम कैसा रहेगा?
मुंबई
मुंबई में आज अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 207 दर्ज किया गया है.
पुणे
पुणे में अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. धुंध के साथ बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 161 दर्ज किया गया है.
नागपुर
नागपुर में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 110 है, जो मध्यम श्रेणी में आता है.
नासिक
नासिक में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज भी शीत लहर चलेगी. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 122 है.
औरंगाबाद
औरंगाबाद में आज अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी शीत लहर चलने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 108 है.
ये भी पढ़ें-
Maharashtra Covid update: 24 घंटे में कोरोना के 25425 नए मामले, 42 की मौत और 36708 हुए डिस्चार्ज