Maharashtra Weather Report: महाराष्ट्र में चढ़ने लगा तापमान, मौसम में आने वाला है बड़ा बदलाव
महाराष्ट्र में आने वाले 2 से 3 दिनों में आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है. ऐसे में तापमान एक बार फिर से गिरेगा और ठंड का एहसास होगा. हालांकि बारिश के बंद होने के बाद मौसम करवट लेगा.
Maharashtra Weather and Pollution Report Today: महाराष्ट्र के तापमान में पिछले दो दिनों से बढ़ोतरी हुई है और इसकी वजह से ठंड से भी राहत मिलती दिख रही है. हालांकि आने वाले 2 से 3 दिनों में आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है. ऐसे में तापमान एक बार फिर से गिरेगा और ठंड का एहसास होगा. हालांकि बारिश के बंद होने के बाद मौसम करवट लेगा और पारा बढ़ने लगेगा.
उत्तर महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ में इन दिनों ज्यादा ठंड महसूस की जा रही है. इसके अलावा मुंबई में भी तापमान गिरने के बाद ठंड लग सकती है. मंगलवार को मुंबई का न्यूनतम तापमान 17.5 और अधिकतम तापमान सामान्य से एक ज्यादा 30.6 डिग्री सेल्सियमस दर्ज हुआ. मौसम विभाग के अनुसार 8 फरवरी तक ठंड का प्रकोप जारी रहेगा. आइये जानते हैं कि आज प्रदेश के बड़े शहरों में मौसम कैसा रहेगा?
मुंबई
मुंबई में आज अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 167 दर्ज किया गया है.
पुणे
पुणे में अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 148 दर्ज किया गया है.
नागपुर
नागपुर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 122 है, जो मध्यम श्रेणी में आता है.
नासिक
नासिक में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 118 है.
औरंगाबाद
औरंगाबाद में आज अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 112 है.
ये भी पढ़ें-