Maharashtra Weather and Pollution Report Today: महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से कई जगहों पर हुई बारिश का असर मौसम पर दिखने लगा है. राज्य के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, वहीं ठंड में भी बढ़ोतरी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक नागपुर सहित पूर्वी विदर्भ के कई जिलों में मंगलवार को बारिश के साथ ओले गिरे. इसकी वजह से किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है. इस बीच विदर्भ क्षेत्र में अगले दो दिनों के लिए गरज-चमक के साथ मध्यम दर्जे की बारिश का पूर्वानुमान जताते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है.
दूसरी तरफ मुंबई, पुणे, ठाणे समेत महाराष्ट्र के कई भागों में तापमान में भारी गिरावट आई है. इस कारण से ठंड बढ़ी है. मुंबई-ठाणे समेत उत्तर महाराष्ट्र में तापमान में यह गिरावट अगले दो दिनों तक जारी रहेगी. नागपुर और विदर्भ क्षेत्र के अन्य भागों में भी ठंड बढ़ गई है. साथ ही आज भी महाराष्ट्र के कई जगहों पर बादल छाए रहेंगे. आइये जानते हैं कि आज राज्य के बड़े शहरों में मौसम कैसा रहेगा?
मुंबई
मुंबई में आज अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 84 दर्ज किया गया है.
पुणे
पुणे में अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 79 दर्ज किया गया है.
नागपुर
नागपुर में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 64 है, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है.
नासिक
नासिक में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 52 है.
औरंगाबाद
औरंगाबाद में आज अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 56 है.
ये भी पढ़ें-