Maharashtra Weekly Weather Report: महाराष्ट्र में इस हफ्ते कई बार बरसेंगे बादल, जानें- कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
Maharashtra Weekly Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र के कई जगहों पर आज और कल बादल छाए रहेंगे और बारिश की भी संभावना है. वहीं कुछ जिलों में इस सप्ताह के अंत तक बारिश हो सकती है.
Maharashtra Weekly Weather and Pollution Report: महाराष्ट्र में इस सप्ताह मौसम का मिजाज बदलेगा. इसका असर आज से ही देखने को मिल रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक प्रदेश के कई जगहों पर आज और कल बादल छाए रहेंगे और बारिश की भी संभावना है. वहीं कुछ जिलों में इस सप्ताह के अंत तक बारिश का अनुमान जताया गया है. इस बीच प्रदेश के न्यूनतम तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हो रही है, लेकिन अधिकतम तापमान लगातार बढ़ रहा है.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी के बाद कमी आएगी. दौरान बादल के छाए रहने और बारिश की वजह से सुबह-शाम ठंड थोड़ा ज्यादा महसूस होगी. इसके बाद फिर से मौसम सामान्य ही बना रहेगा. इसके अलावा प्रदेश में वायु प्रदूषण सूचकांक मध्यम या संतोषजनक श्रेणी में है. बारिश के बाद इस हफ्ते और सुधार हो सकता है.
जानें, इस हफ्ते महाराष्ट्र के बड़े शहरों में मौसम कैसा रहेगा?
मुंबई
मुंबई में आज अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज और कल सुबह में कोहरा और दिन में बादल छाए रहेंगे. इसके बाद पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा. इस हफ्ते के अंत तक अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 131 दर्ज किया गया है.
पुणे
पुणे में अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज धुंध के साथ-साथ बादल छाए रहेंगे. कल और परसो मौसम साफ रहेगा. 17 और 18 फरवरी को बादल छाए रहेंगे. इसके बाद फिर से मौसम साफ हो जाएगा. हफ्ते के अंत तक न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 94 दर्ज किया गया है.
नागपुर
नागपुर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज मौसम साफ है. कल बारिश की संभावना है. 16 फरवरी को बादल छाए रहेंगे. इसके बाद पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा. हफ्ते के अंत तक अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 74 है, जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है.
नासिक
नासिक में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज और कल बादल छाए रहेंगे. इसके बाद पूरे सप्ताह मौसम साफ रहेगा. हफ्ते के अंत तक अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 86 है.
औरंगाबाद
औरंगाबाद में आज अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज मौसम साफ है. कल बादल छाए रहेंगे. इसके बाद पूरे हफ्सते मौसम साफ रहेगा. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 99 है.
ये भी पढ़ें-