Maharashtra Weather Today 11 August 2022: महाराष्ट्र (Maharashtra) में बारिश का दौर अभी बंद नहीं होगा. मौसम केंद्र मुंबई (Mausam Kendra Mumbai) ने गुरुवार को भी प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश को लेकर चातवनी जारी की है. मौसम विभाग की तरफ से राज्य के पालघर, रत्नागिरी, नासिक, कोल्हापुर, सतारा, अकोला, अमरावती, बुलढाणा, गोंदिया, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, वाशिम और यवतमाल में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं रायगड और पुणे में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. इसके अलावा शुक्रवार को भी सतारा, रत्नागिरी और रायगड में भारी बारिश के आसार को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इससे पहले बुधवार को भी प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जोरदार बारिश हुई, जिससे कई स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं तो वहीं जल जमाव से भी परेशानी हो रही है. गौरतलब है कि बारिश से संबंधित घटनाओं में महाराष्ट्र में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. दूसरी तरफ महाराष्ट्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक अधिकतर शहरों में 'अच्छा से संतोषजनक' श्रेणी में रिकॉर्ड हो रहा है. आइये जानते हैं कि गुरुवार को महाराष्ट्र के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहेगा?
मुंबई मौसम (Mumbai Weather Today)
मुंबई में गुरुवार को अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और सामान्य दर्जे की बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 42 दर्ज किया गया है.
पुणे मौसम (Pune Weather Today)
पुणे में अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और सामान्य दर्जे की बारिश के आसार हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 37 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- Jalna IT Raid: जालना में आयकर छापे की अनोखी कहानी, बाराती बनकर पहुंचे अधिकारी, 390 करोड़ की संपत्ति जब्त
नागपुर मौसम (Nagpur Weather Today)
नागपुर में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और कुछ समय के लिए बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 20 है, जो 'अच्छा' श्रेणी में आता है.
नासिक मौसम (Nasik Weather Today)
नासिक में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 44 है.
औरंगाबाद मौसम (Aurnagabad Weather Today)
औरंगाबाद में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 51 है.
ये भी पढ़ें- Maharashtra News: सुशील मोदी की टिप्पणी पर शिवसेना की प्रतिक्रिया, कहा- BJP ने असली रंग दिखाया