औरंगाबाद: महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश से 'शिमला' जैसे हालात हो गए हैं. मराठावाड़ा इलाके में इस सप्ताह की बारिश और ओलावृष्टि के कारण 5 लोगों की मौत हो गई. साथ ही करीब 4,950 हेक्टेयर में फैली फसल भी बर्बाद हो गई. मंडलीय आयुक्त कार्यालय द्वारा शुक्रवार को तैयार एक रिपोर्ट के अनुसार, मध्य महाराष्ट्र में मराठावाड़ा क्षेत्र के 8 जिलों में औसतन 2.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी. शुक्रवार को नांदेड़ में सबसे अधिक 5.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.


इन इलाकों में आज भी होगी बारिश


मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, आज भी राज्य के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है और 20 मार्च तक मौसम ऐसे ही बने रहने की संभावना जताई गई है. नए नोटिफिकेशन के अनुसार, मराठवाड़ा, उस्मानाबाद, लातूर, हिंगोली, नांदेड़ जिलों में बारिश की संभावना अधिक है. जबकि विदर्भ के गोंदिया, भंडारा, गढ़चिरौली, चंद्रपुर और यवतमाल जिलों में बारिश होने की संभावना है. वहीं, उत्तर महाराष्ट्र में भी आज अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा नंदुरबार, धुले, जलगाँव और नासिक जिलों में भी बारिश होने के साथ ओले गिर सकते हैं.


खेतों में बिछी ओलों की सफेद चादर


उधर, अकोला में कश्मीर जैसा नजारा देखने को मिल रहा है. पातुर तालुका ओलावृष्टि की चपेट में आ गया है. तालुका के अस्टुल, पस्तुल, अगिचे और कोठारी गांवों में ओले पड़े हैं. यह ओलावृष्टि शाम करीब 4 से 5 बजे हुई. इस ओलावृष्टि से क्षेत्र में संतरा और सब्जी की फसल को भारी नुकसान हुआ. खेतों में ओलों की चादर बिछ गई है. नंदुरबार जिले में भी तेज आंधी के साथ भारी ओलावृष्टि और बारिश हुई. जिस कारण वहां भी फसलों को भारी नुकसान हुआ. परभणी जिले में भी बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि हुई है.


4 लोगों की मौत, अन्य चार घायल


वहीं परभणी जिले के पूर्णा, परभणी, गंगाखेड तालुका में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है. गंगाखेड तालुका के उखली से दो लोगों की मौत हो गई है. मृतकों के नाम बालासाहेब बाबूराव फड़ (उम्र 60), परसराम गंगाराम फड़ (उम्र 40) हैं. परबामी तालुक में भी दो लोगों की मौत हुई है. राहीबाई बाबूराव फड़ (75 वर्ष), सतीश सखाराम नरवड़े (29 वर्ष), राजेभाऊ किशन नरवड़े (35 वर्ष) घायल हैं.


ये भी पढ़ें:- 


Bageshwar Dham: विवादों के बीच मुंबई पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, स्वागत में एयरपोर्ट पर ही लगे 'जय श्री राम' के नारे