Maharashtra Weather Forecast: महाराष्ट्र में अप्रैल के महीने में ही सूरज ने आग उगलना शुरू कर दिया है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. महाराष्ट्र में कहीं बेमौसम बारिश तो कहीं लू का प्रकोप देखने को मिल रहा है. मराठवाड़ा और विदर्भ में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
हालांकि, आईएमडी ने मुंबई, ठाणे समेत तटीय इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी का अनुमान जताया है. मुंबई शहर और उपनगरों में तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है. आईएमडी द्वारा आज और कल के लिए मुंबई, ठाणे, रायगढ़ में हीट वेव अलर्ट की भविष्यवाणी की गई है.
आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने मुंबई, रायगढ़ और ठाणे के लिए लू की चेतावनी जारी की गई है. आईएमडी ने सोमवार और मंगलवार को लू चलने की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग ने औसत तापमान में 4.5 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा की बढ़ोतरी का अनुमान जताया है. आईएमडी ने अनुमान जताया है कि अधिकतम तापमान 37-39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
लोगों से की गई ये अपील
वातावरण के शुष्क होने और बढ़ती गर्मी के कारण मौसम विभाग ने लोगों से खूब पानी पीने की अपील की है. इसके अलावा सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक घर से बाहर न निकलने की अपील की गई है. इस दौरान अगर आप कहीं बाहर जाना चाहते हैं तो उचित देखभाल करें. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा है कि अपना सिर ढकें और आंखों की सुरक्षा के लिए चश्मे का इस्तेमाल करें.
अप्रैल में महीने में तेज गर्मी से बेचैनी
आईएमडी ने अप्रैल के दूसरे सप्ताह से तापमान में बढ़ोतरी की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग ने अप्रैल-जून महीने में लू चलने की आशंका जताई है. दक्षिण प्रायद्वीप, मध्य भारत, पूर्वी भारत और उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में लू चलने की संभावना है. अप्रैल के महीने में दक्षिणी प्रायद्वीप के कई हिस्सों और उत्तर पश्चिम, मध्य भारत और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में तापमान में बड़ी वृद्धि देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें: सलमान खान के घर फायरिंग मामले में उद्धव ठाकरे बोले- 'कोई भी आकर...'