Maharashtra Weather Today: महाराष्ट्र के कई हिस्सों में कुछ दिनों से बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण महाराष्ट्र के लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों पर भी वाहनों की रफ्तार थम गई है. कल कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई है. जलग्रहण क्षेत्र में वर्षा अधिक हो रही है. कोल्हापुर शहर में दिनभर बारिश होती रही. तेज बारिश होने से जिले की सभी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. पंचगंगा नदी पर बने शिंगणापुर, राजाराम, सुर्वे, रुई, इचलकरंजी बांध पानी में डूब गए हैं.


रेड अलर्ट जारी
इस बीच भारी बारिश की रफ्तार को देखते हुए अगले कुछ दिनों तक पश्चिमी महाराष्ट्र में भारी बारिश की आशंका है. मौसम विभाग ने कोल्हापुर, सांगली, सतारा, सोलापुर सभी जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है और साथ ही नागरिकों से सतर्क रहने का आग्रह किया गया है. भारी बारिश और अलर्ट के बीच मध्य रेलवे सीपीआरओ ने कहा, शहर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के बाद जलभराव के कारण बदलापुर-अंबरनाथ रेलवे ट्रैक बंद कर दिए गए हैं. आईएमडी ने आज पालघर और रायगढ़ जिलों के लिए 'रेड' अलर्ट और ठाणे, मुंबई और रत्नागिरी के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है.


अजित पवार ने अधिकारीयों को दिए निर्देश
डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा, पिछले दो दिनों से कोंकण के चिपलुन और आसपास के इलाकों में बारिश बढ़ने से वशिष्ठी नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है और नदी खतरे के निशान पर पहुंच गई है. चिपलून शहर के निचले इलाकों में पानी भरने की पृष्ठभूमि में रत्नागिरी कलेक्टर एम. देवेन्द्र सिंह ने चिपलून सहित जिले में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की. मौसम विभाग ने अगले चार दिनों में राज्य में कई स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है. इस दृष्टि से जिला कलेक्टरों को तत्काल एहतियाती कदम उठाने, राहत कार्य और आपदा प्रबंधन टीमों को तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं.


एनडीआरएफ की टीम तैनात
पिछली दो बड़ी बाढ़ के अनुभव के आधार पर प्रशासन ने संभावित बाढ़ की योजना पहले ही बना ली है. मौके पर एनडीआरएफ की एक टुकड़ी मौजूद है. इस टीम ने कल बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया और कहा कि इन इलाकों के लोगों को जवाबी उपायों की ट्रेनिंग दी जायेगी.


मौके पर NDRF की टीम को भेजा गया
मानसून के मौसम के दौरान भारी बारिश के कारण संभावित नुकसान को रोकने और राहत कार्य करने के लिए सांगली जिले में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की एक टीम तैनात की गई है. यह जानकारी प्रभारी रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण दीपक शिंदे ने दी है. टीम में राजेश येवले और मोहित शर्मा नाम के दो अधिकारी और 20 अन्य सैनिक शामिल हैं. टीम नावों, लाइफ जैकेट, लाइफ रिंग, रस्सियों, इमारत ढहने के बाद खोज और बचाव के लिए आवश्यक सामग्रियों से सुसज्जित है.


ये भी पढ़ें: Opposition Party Meet: बेंगलुरु में हुई विपक्षी दलों की बैठक में विरोधियों को शरद पवार का जवाब, कहा- 'हम लड़ेंगे और...'