Maharashtra Rain: मुंबई, ठाणे समेत कोंकण के सभी स्कूलों में आज छुट्टी, 10वीं और 12वीं के सप्लीमेंट्री पेपर भी स्थगित
Maharashtra Weather Update: महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. स्थिति को देखते हुए सीएम एकनाथ शिंदे ने स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है.
Maharashtra Rain Update: मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में राज्य में भारी बारिश की संभावना जताई है और इसके मद्देनजर मुंबई, ठाणे, पालघर, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग और रायगढ़ के स्कूलों में गुरुवार को छुट्टी घोषित कर दी गई है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ये आदेश दिये हैं. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि स्थानीय प्रशासन राज्य के अन्य हिस्सों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेगा. साथ ही कल होने वाले 10वीं और 12वीं के सप्लीमेंट्री पेपर भी स्थगित कर दिए गए हैं.
10वीं और 12वीं के पेपर स्थगित
कल होने वाली 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं क्योंकि मौसम विभाग ने राज्य के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है. 10वीं के स्थगित पेपर 2 अगस्त को होंगे जबकि 12वीं के पेपर 11 अगस्त को होंगे. पिछले दो दिनों से राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. कल मुंबई, ठाणे, कोंकण और आसपास के इलाकों में भारी बारिश हुई. इसलिए मुख्यमंत्री ने यहां के स्कूलों को गुरुवार को बंद करने का आदेश दिया है.
अधिकारियों को खास निर्देश
मुंबई के शिक्षा उप निदेशक ने शिक्षा अधिकारियों को राज्य में आपातकालीन स्थिति की समीक्षा करने के बाद स्कूलों में छुट्टियां घोषित करने पर निर्णय लेने का निर्देश दिया है. संबंधित कलेक्टरों को अपने अधिकार क्षेत्र में स्थानीय स्थिति की समीक्षा के बाद स्कूलों में छुट्टियां घोषित करने का अधिकार दिया गया है. मानसून की पृष्ठभूमि में हमारे कार्य कक्ष की स्थिति को ध्यान में रखते हुए शिक्षा उपनिदेशक ने निर्देश दिए हैं कि पूर्वानुमान के आधार पर सक्षम प्राधिकारियों के अनुमोदन से हमारे स्थानीय क्षेत्र के विद्यालयों में अवकाश घोषित करने के संबंध में उचित कार्रवाई की जाए.
पालघर में एनडीआरएफ की टीम तैनात
मंगलवार से दो दिनों के लिए पालघर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पालघर जिले में रात से ही बारिश शुरू हो गई. इसलिए प्रशासन ने पालघर जिले के नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है. वहीं, एहतियात के तौर पर पालघर जिले के लिए एनडीआरएफ कर्मियों की एक टुकड़ी को विरार में तैनात किया गया है.
हाईवे पर लगा जाम
मुंबई-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर नायगांव, ससूनवघर और घोड़बंदर इलाके में ट्रैफिक जाम हो गया. केल्वे रोड स्टेशन इलाके में बाढ़ का पानी जमा होने से रेलवे यातायात भी प्रभावित हुआ. इस स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा कर दी है. इस बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जानकारी दी है कि राज्य में भारी बारिश के कारण किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सभी प्रणालियों को तैयार रहने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने नागरिकों से भी अपील की है कि बिना जरूरी काम के बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Rain: 'सभी आपातकालीन एजेंसियां अलर्ट मोड पर'- बाढ़ को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे ने दी जानकारी