(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Weather Update: महाराष्ट्र के इन इलाकों में आज से गर्मी बरपाएगी कहर, जानें मुंबई सहित इन इलाकों का हाल
Maharashtra Weather Update: राज्य में आज से लू और हीटवेव की दूसरी लहर आने की संभावना है. उत्तर और उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों से गर्म और शुष्क हवाओं के प्रभाव में, जो वर्तमान में गर्मी की लहर की चपेट में हैं.
Maharashtra Weather Update: राज्य में आज से लू और हीटवेव (Heat Wave) की दूसरी लहर आने की संभावना है. उत्तर और उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों से गर्म और शुष्क हवाओं के प्रभाव में, जो वर्तमान में गर्मी की लहर की चपेट में हैं. आईएमडी (India Meteorological Department) के अनुसार आने वाले दिनों में महाराष्ट्र के उत्तरी हिस्सों में गर्मी की लहर की चपेट में आने की संभावना है, जिसमें अलग-अलग हिस्से भी शामिल हैं. मराठवाड़ा, विदर्भ और उत्तरी मध्य महाराष्ट्र (Marathwada, Vidarbha and North Madhya Maharashtra).
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तर पश्चिम, मध्य (विदर्भ सहित) और पश्चिम भारत (कोंकण, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र सहित) में अगले 4-5 दिनों तक लू चलने की संभावना है. अगले पांच दिनों के दौरान महाराष्ट्र में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. 30 मार्च के लिए 36 में से 11 जिलों में अलग-अलग इलाकों में गर्मी की लहर का संकेत देने वाला एक पीला अलर्ट (yellow alert) जारी किया गया है.
इन इलाकों के लिए जारी है येलो अलर्ट
औरंगाबाद (Aurangabad), जालना (Jalna), परभणी हिंगोली ( Parbhani Hingoli), अकोला और बुलढाणा (Akola and Buldhana) में गर्मी की लहर जैसी स्थिति 2 अप्रैल तक जारी रहने की संभावना है. चंद्रपुर विदर्भ में अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य में सबसे गर्म रहा, इसके बाद अकोला में 43.1 डिग्री सेल्सियस रहा. मुंबई और कोंकण क्षेत्र में लू की कोई चेतावनी नहीं है.
पिछले 24 घंटों में मुंबई में अधिकतम तापमान में तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई. आईएमडी की सांताक्रूज वेधशाला (IMD’s Santacruz observatory
temperature) में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक था. मुंबई में रात ठंडी रही क्योंकि मंगलवार को सामान्य न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें
Gudi Padwa 2022 Date: जानिए कब है गुड़ी पड़वा पर्व, क्या है इसका इतिहास और धार्मिक महत्व?
Pune News: OLA के इलेक्ट्रिक स्कूटर में लग गई थी आग, अब सरकार ने दिए जांच के आदेश