Mumbai Rains Today: मुंबई के कई इलाकों भारी बारिश, सड़कें जलमग्न, IMD ने जारी किया अलर्ट
Mumbai Weather Update: मुंबई में आज सुबह से कई इलाकों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले दो बारिश जारी रह सकती है. ऐसे में IMD ने अलर्ट जारी किया है.
Mumbai Weather Update: मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में एक बार फिर मौसम ने पलटी मारी है. मुंबई के कुछ हिस्सों में आज गुरुवार (18 जुलाई) की सुबह से भारी हो रही है. इसके साध ही मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक यहां भारी से भारी बारिश की आशंका जताते हुए अलर्ट जारी किया है.
दरअसल, पिछले हफ्ते भी बारिश ने मुंबई समेत कई शहरों में आफत पैदा कर दी थी. भारी बारिश के कारण यहां लोकल ट्रेनों का परिचालन ठीक से नहीं हो पा रहा था. साथ ही सड़कों पर पानी भरने की वजह से स्कूल-कॉलेजों को बंद करना पड़ा था. मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों तक राज्य में ऐसा ही मौसम रहेगा.
VIDEO | Maharashtra: Parts of #Mumbai receive heavy rainfall. #WeatherUpdate
— Press Trust of India (@PTI_News) July 18, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/qU99WOAuXj
आज कितना रहेगा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक 18 जुलाई को तापमान 24 से 28 डिग्री के बीच रहेगा. जबकि 19 जुलाई को भी मुंबई में भारी बारिश की उम्मीद है और तापमान 24 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच स्थिर रहेगा. 20 जुलाई को मध्यम बारिश होगी और तापमान 25 से 27 डिग्री के बीच रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार मुंबई में अभी तक जुलाई में मात्र 915 मिमी बारिश हुई है, जो 1,000 मिमी के आंकड़े से सिर्फ 85 मिमी कम है.
इस बीच मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक मुंबई शहर और उपनगरों में सुबह से ही मध्यम से भारी बारिश हो रही है. इस बारिश के कारण मुंबई के कुछ निचले इलाकों में पानी जमा होना शुरू हो गया है. देखा जा रहा है कि सड़क पर पानी जमा होने से यातायात प्रभावित हो रहा है. हालांकि, आज मुंबई में तेज बारिश को देखते हुए रशासन ने नागरिकों से उचित सावधानी बरतने की अपील की है.