Maharashtra Weather Report: देशभर के कई हिस्सों में बारिश का कहर देखा जा रहा है. महाराष्ट्र में यूं तो मानसून ने देरी से एंट्री ली लेकिन बारिश ने अपना काम कर दिया है. कम समय में ही बारिश औसत स्तर पर पहुंच गई है. महाराष्ट्र में अभी भी कई इलाकों में भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग ने पिछले दो दिनों से कोंकण में रेड अलर्ट जारी किया है. हालांक‍ि अब कोंकण के साथ-साथ मुंबई, पुणे में बारिश की तीव्रता कम हो जाएगी. वहीं विदर्भ और मध्य महाराष्ट्र के कई जिलों को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.


मौसम विभाग ने दी जानकारी 
महाराष्ट्र में कहीं कम बारिश हो रही है तो कहीं मुसलाधार बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, यह अनुमान है कि मुंबई, राजगढ़, पुणे, ठाणे, पालघर, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, सतारा, सांगली, कोल्हापुर जिलों में अगले कुछ दिनों में बारिश की तीव्रता कम होगी. इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के 24 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. 


पुणे में कैसा रहेगा मौसम
इस हफ्ते मुंबई में ज्यादा बारिश नहीं होने की वजह से संभावना है कि लोगों गर्मी झेलनी पड़ेगी. हालांक‍ि अनुमान है कि ये गर्माहट ज्यादा नहीं होगी. ठाणे जिले में भी अगले पांच दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसकी तुलना में दक्षिण कोंकण के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने बताया है कि, अगले चार से पांच दिनों तक राज्य में बारिश का मौसम मिला-जुला रहेगा इसलिए गर्मी लगने की संभावना है. 


इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, नासिक, नंदुरबार, धुले, अहमदनगर, सोलापुर, उस्मानाबाद, लातूर, बीड, छत्रपति संभाजीनगर, जलगांव, जालना, बुलढाणा, वाशिम, हिंगोली, नांदेड़, यवतमाल, अमरावती, वर्धा, नागपुर, गोंदिया , गढ़चिरौली, चंद्रपुर, अकोला जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान तूफानी हवाएं भी चलेंगी.


ये भी पढ़े: देर रात सीएम शिंदे से मिले फडणवीस-पवार, क्या कैबिनेट विस्तार और पोर्टफोलियो को लेकर बन गई बात?