Maharashtra Weather Update Today: महाराष्ट्र में मौसम आज फिर करवट ले सकता है. दरअसल, राज्य में मुंबई समेत कई जिलों में आज बारिश होने की संभावना जताई गई है. बारिश के साथ-साथ प्रदेश में ठंडी हवाएं भी चलेगी. बारिश के कारण लोगों को ठंड का एहसास होगा. महाराष्ट्र में आज अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान हैं. वहीं आज यहां 10 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से हवा चलेगी. महाराष्ट्र में मौसम में यह बदलाव वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण देखने को मिल रहा है. आने वाले कई दिनों तक राज्य में इसी तरह का मौसम बना रहेगा. आइए जानते हैं महाराष्ट्र के बड़े शहरों में कैसा रहेगा आज मौसम.
मुंबई
मुंबई में आज अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक खतरनाक श्रेणी में 155 दर्ज किया गया है.
पुणे
पुणे में अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. धुंध के साथ बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 75 दर्ज किया गया है.
नागपुर
नागपुर में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 80 है, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है.
नासिक
नासिक में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा श्रेणी में 33 है.
औरंगाबाद
औरंगाबाद में आज अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 56 है.
यह भी पढ़ें:
Maharashtra: बिना वैक्सीन वाले लोगों की ट्रेन में पाबंदी को लेकर सरकार ने कोर्ट में कही ये बड़ी बात
Mumbai corona update: मुंबई में 5008 नए केस, 24 घंटे में दोगुने से भी ज्यादा मरीज हुए ठीक