Mumbai Weather Report Today: जुलाई के मध्य में हुई भारी बारिश ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है. इसके चलते मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक राज्य में भारी बारिश होगी. इस बीच मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ घंटों में राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होगी. इसके चलते निर्देश दिए गए हैं कि नागरिक मौसम की जांच करके ही बाहर निकलें.


कल कैसा था मौसम?
देश के महानगरों में शामिल मुंबई और उसके उपनगरों में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है. इससे मुंबईवासियों का जनजीवन पूरा अस्त-व्यस्त हो गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुंबई केंद्र ने दोपहर अपने जिला पूर्वानुमान और चेतावनी में सोमवार को शहर के लिए येलो अलर्ट जारी किया जिसमें अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है.


सामान्य रूप से चल रही हैं ट्रेनें
अधिकारी के मुताबिक, सोमवार तड़के महालक्ष्मी, भायखला, मालाबार हिल्स, माटुंगा, सायन, बांद्रा, सांताक्रूज, अंधेरी सहित कुछ अन्य इलाकों में भारी बारिश शुरू हुई. उन्होंने बताया कि सुबह आठ बजे के बाद बारिश की तीव्रता में कमी आई. नगर निकाय के अधिकारियों ने बताया कि शहर में कहीं भारी जलभराव की कोई खबर नहीं है और मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे मार्ग पर लोकल ट्रेन सामान्य रूप से चल रही हैं. 


बस सेवा मार्ग में कोई परिवर्तन नहीं 
एक अधिकारी के अनुसार, बारिश के कारण बृहन्मुंबई विद्यतु आपूर्ति और परिवहन (बेस्ट) की बस सेवाओं के मार्ग में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. आईएमडी के मुंबई केंद्र ने सोमवार सुबह आठ बजे जारी अपने पूर्वानुमान में शहर और उपनगरों में मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. आगे अधिकारी ने बताया कि मुंबई और पूर्वी और पश्चिम उपनगरों में सोमवार सुबह आठ बजे समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि में क्रमश: 65.50 मिलीमीटर, 19.74 मिलीमीटर और 23.56 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: मुंबई में पानी में डूबने से तीन किशोर लड़कों की मौत के बाद सभी के शव बरामद, बचाव अभियान समाप्त