Maharashtra Weather Update: मुंबई में वायु गुणवत्ता में गिरावट दर्ज, मलाड की हवा 'सबसे ज्यादा खराब'
मुंबई की वायु गुणवत्ता बुधवार को खराब श्रेणी में दर्ज की गई. इस दौरान मलाड की हवा सबसे ज्यादा खराब रही. विशेषज्ञों ने मुंबई के एक्यूआई में गिरावट के कारण भी बताए हैं.
Maharashtra Weather : मुंबई की वायु गुणवत्ता बुधवार को खराब श्रेणी में दर्ज की गई. पिछले दो हफ्ते से ये मध्यम श्रेणी में बनी हुई थी. विशेषज्ञों का मानना है कि मौसम की मौजूदा स्थिति मुंबई के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में गिरावट के लिए जिम्मेदार है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी फोरकास्ट एंड रिसर्च से मिली एक्यूआई रीडिंग के मुताबिक बुधवार दोपहर मुंबई का एक्यूआई 215 था, जिसे 'खराब' श्रेणी में रखा जाता है. वहीं पिछले हफ्ते मुंबई का एक्यूआई मध्यम श्रेणी में था और इससे पहले 6 नवंबर को शहर का एक्यूआई 128 था. जिसे मध्यम श्रेणी में ही रखा जाता है.
मलाड की हवा सबसे ज्यादा खराब
एक्यूआई मॉनिटरिंग चार्ट के अनुसार, 0-50 के बीच एक एक्यूआई को अच्छा, 51-100 के बीच को संतोषजनक, 101-200 को मध्यम, 201-300 को खराब, 301 से 400 के बीच को बहुत खराब माना जाता है. 400 के बाद एक्यूआई को गंभीर श्रेणी में रखा जाता है. बुधवार को मलाड का एक्यूआई 276 (सबसे खराब) दर्ज किया गया. इसके बाद मझगांव में 242 और बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में 235 दर्ज किया गया. इस दौरान चेंबूर का एक्यूआई 228 था. वहीं कोलाबा में ये 218 था. अंधेरी और बोरीवली दोनों की एक्यूआई रीडिंग 208 थी. वहीं भांडुप में सबसे अच्छा एक्यूआई 90 दर्ज किया गया. इसके बाद वर्ली जहां एक्यूआई 104 दर्ज किया गया.
मौसम की मौजूदा स्थिति के चलते एक्यूआई में गिरावट
विशेषज्ञों ने मुंबई के एक्यूआई में गिरावट के लिए मौजूदा मौसम की स्थिति को जिम्मेदार माना है. सफर के वरिष्ठ वैज्ञानिक और संस्थापक परियोजना के निदेशक डॉ गुफरान बेग ने कहा भारत के उत्तरी भाग में पश्चिमी हवाओं में हल्के दबाव के बाद, पश्चिमी भारत में एक मंद मौसम की स्थिति हुई है. जिसके कारण हवा की गति बहुत धीमी हो गई है. इसके चलते पार्टिकुलेट मैटर लंबे समय तक वातावरण में फंसा रहते हैं. यही एक्यूआई को प्रभावित कर रहा है.
उन्होंने यह भी कहा कि सर्दियों के अंत तक मुंबई में एक्यूआई मध्यम और खराब श्रेणियों के बीच ही रहेगा. वहीं जलवायु विशेषज्ञ और स्काईमेट वेदर सर्विसेज के मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत ने कहा मुंबई में न्यूनतम तापमान में भी गिरावट देखी गई है. जिसके कारण हवा में धुंध है. ये भी शहर में कम एक्यूआई के पीछे एक प्रमुख काराण है. शहर में हवा की गति बढ़ने के बाद एक्यूआई में भी सुधार आएगा.
Maharashtra News: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय राउत को मिली जमानत, शिवसेना ने कहा- टाइगर इज बैक