Maharashtra Weather Update: महाराष्ट्र में फैली ठंड के बाद अब गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग ने महाराष्ट्र में लू चलने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में कोंकण तट और कच्छ में लू चलने की चेतावनी दी है. इस दौरान तापमान 37 से 39 डिग्री तक बढ़ने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने खासकर 11 बजे से शाम 4 बजे के बीच सावधानी बरतने की अपील की है.
मुंबई में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक कृष्णानंद होसालिकर ने कहा, कोंकण तट पर लू का ज्यादा असर होगा. भारतीय मौसम विभाग ने दो दिनों यानी आज और कल के लिए यह चेतावनी जारी की है. सोमवार को मुंबई, रायगढ़ रत्नागिरी के जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. मंगलवार को रत्नागिरी जिले के लिए चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस साल गर्मी जल्दी आ गई है इसलिए अब नागरिकों को सावधान रहने की जरूरत है.
फसल खराब होने की संभावना
बदलते मौसम से राज्य में खरीफ सीजन की फसल खराब हो सकती है. कुछ महीने पहले बाढ़, बारिश और सूखे के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ था. इसी तरह रबी की फसल भी इस बदलते परिवेश से प्रभावित हो रही है. फिलहाल तापमान बढ़ गया है. इसलिए इस बढ़ते तापमान से गेहूं की फसल प्रभावित होने की संभावना है. किसान इस बात को लेकर चिंतित हैं कि फसलों को बचाने के लिए क्या इंतजाम किया जाए.
गर्मी में इस तरह रखें ध्यान
महाराष्ट्र में सर्दी खत्म होते ही गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है. इस बीच, बढ़ती गर्मी से खुद को कैसे बचाएं ये बड़ा और महत्वपूर्ण सवाल है. नागरिकों को गर्मी से बचने के लिए पानी की बोतल और धूप से बचाव के लिए बाहर निकलते वक्त चेहरा ढंककर रखने की अपील की गई है. गर्मियों में खुद को धूप से बचाने के लिए खूब पानी पिएं. गर्मियों में नींबू पानी, जूस, शरबत पिएं. गर्मियों में बच्चों को सूती कपड़े पहनाएं. सूती कपड़े पसीने को तुरंत सोख लेते हैं. सूती कपड़े हल्के रंग के होने चाहिए.
ये भी पढ़ें: Mumbai Viral Video: मुंबई लोकल में महिला का गाना गाते वीडियो वायरल, वजह जानकार आपकी आंखों में आ जाएंगे आंसू