Maharashtra Weather : मौसम विभाग ने मुंबई और ठाणे के लिए जारी किया येलो अलर्ट, इस दिन हो सकती है बारिश
Mumbai Rain Alert: आईएमडी के अधिकारियों ने कहा कि बुधवार शाम के समय बारिश होने की उम्मीद है. इसके बाद गुरुवार को भी फिर से बादलों की गर्जन और बिजली गिरने के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.
Mumbai Rain News: मायानगरी मुंबई में लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार को मुंबई और ठाणे में बारिश को लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. विभाग के मुताबिक अलग-अलग स्थानों पर गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश के संकेत है.
आईएमडी के अधिकारियों ने कहा कि बुधवार शाम के समय बारिश होने की उम्मीद है. आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि मुख्य रूप से समुद्र से भूमि की ओर आने वाली पश्चिमी हवाओं की वजह ये बारिश होगी. इसके बाद गुरुवार को भी फिर से बादलों की गर्जन और बिजली गिरने के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.
29 अप्रैल से साफ होगा मौसम
हालांकि, आईएमडी के अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार से मौसम साफ होने की संभावना है. गौरतलब है कि अप्रैल के महीने में इससे पहले भी मायानगरी मुंबई में बारिश हो चुकी चुकी हैं. आईएमडी की सांताक्रूज़ वेधशाला के मुताबिक 13 अप्रैल को 15 मिमी वर्षा हुई थी, जिसने इस महीने में होने वाली बारिश के लिए अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इससे पहले 22 अप्रैल, 1974 को सबसे अधिक बारिश 7.4 मिमी दर्ज की गई थी.
इन इलाकों में भी है बारिश व ओलावृष्टि का अलर्ट
मौसम विभाग ने मुंबई और ठाणे के अलावा पुणे, सतारा, औरंगाबाद, जालना, परभणी, बीड, हिंगोली, नांदेड़, उस्मानाबाद और विदर्भ जिलों में भी 26 और 27 अप्रैल को बारिश और ओलावृष्टि की आशंका जताई है. इसके साथ ही आईएमडी ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं, विदर्भ के गढ़चिरौली जिले में कुछ स्थानों पर बिजली चमकने और हल्की बारिश के साथ ओले पड़ने की भी आशंका जताई गई है. इसके साथ ही यवतमाल जिले में भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 72 घंटों में विदर्भ और मध्य महाराष्ट्र में तेज हवाएं चलेंगी. इस बीच पुणे मौसम विभाग ने कुछ जिलों में गरज के साथ बिजली गिरने और ओले गिरने की आशंका जताई है.