Maharashtra Weather: महाराष्ट्र में फिर से मानसून सक्रिय, आंधी-बारिश का अलर्ट, जानें- मुंबई में कैसा रहेगा मौसम?
Mumbai Weather Today: मुंबई में बारिश की री-एंट्री होने वाली है. इस पूरे हफ्ते मुंबई समेत अन्य जिलों में बारिश की गतिविधिया देखने को मिलेगी. इस दौरान तापमान में भी गिरावट आएगी.
Maharashtra Weather Today: मौसम विभाग ने महाराष्ट्र में फिर मानसूनी बारिश की वापसी की उम्मीद जताई है. अंडमान के ऊपर कम दबाव क्षेत्र की वजह से राज्य में एक बार फिर आंधी और बारिश की संभावना है. इसको लेकर आईएमडी ने सोमवार और मंगलवार को ठाणे, रायगढ़ और पालघर जिले में येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं मुंबई के लिए मौसम विभाग ने कोई चेतावनी नहीं दी है, लेकिन यहां भी गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
मुंबई में सोमवार को अधिकतम तापमान 28.51 सेल्सियस रहने की उम्मीद है. मुंबई में रविवार को न्यूनतम तापमान 26.87 सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28.71 सेल्सियस दर्ज किया गया था.
कहां-कहां होगी बारिश?
मुंबई में इस हफ्ते अच्छी बारिश की संभावना है. 23 और 24 सितंबर को कोंकण के कुछ हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है. इसके अलावा नागपुर और विदर्भ के कुछ हिस्सों में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. 24 सितंबर को नागपुर के कुछ इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है. वहीं 26 से 30 अक्टूबर के बीच उत्तरी महाराष्ट्र में बारिश बढ़ने की भविष्यवाणी भी की गई है. नासिक में आज मध्यम से भारी बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग की मानें तो वर्तमान मौसम प्रणालियों से मुंबई में बारिश की वापसी के संकेत मिल रहे हैं. ऐसा होता है तो इस पूरे हफ्ते मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़ में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. ये इस साल के मानसून की आखिरी अच्छी बारिश भी हो सकती है. इसके बाद अक्टूबर में बादल गरजने के साथ बूंदाबांदी के आसार है. इसी दौरान मानसून की विदाई भी होगी.
मुंबई में कब कितना रहेगा तापमान?
• मुंबई में 24 सितंबर को अधिकतम तापमान 28.71 सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.87 सेल्सियस रह सकता है.
• 25 सितंबर को मुंबई में अधिकतम तापमान 27.39 सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.85 सेल्सियस रहने की संभावना है.
• 26 सितंबर को अधिकतम तापमान 26.44 सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.83 सेल्सियस तक जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Dharavi Masjid: कैसे शुरू हुआ धारावी मस्जिद मामले में हंगामा? थाने के बाहर बैठ गए थे हजारों लोग, पुलिस बल तैनात