Maharashtra Weather Today: महाराष्ट्र में बारिश से होगा नए साल का स्वागत, IMD ने जारी किया अलर्ट, शीतलहर ने बढ़ाई ठंडक
Maharashtra Weather Update Today: महाराष्ट्र में ठंड लगातार बढ़ रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. बारिश होने से सर्दी औऱ बढ़ने वाली है.
Maharashtra Weather Update Today: महाराष्ट्र में शीतलहर के प्रकोप से ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है. इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की संभावना जताई है. जिसकी वजह से 48 घंटों के अंदर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर बारिश की संभावना है. अगर बारिश होती है जो तापमान में गिरावट आने से ठंड और बढ़ने वाली है. इससे पहले पिछला सप्ताह भी राज्य में काफी ठंडा रहा लेकिन क्रिसमस के बाद तापमान में मामूली बढ़ोतरी देखी गई. लेकिन अब फिर पारा नीचे गिरने लगा है और ठंड बढ़ रही है.
ठंडी हवाओं से बढ़ी सर्दी
उत्तर से आ रही ठंडी हवाओं की वजह से महाराष्ट्र में भी मौसम बदलता जा रहा है. मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कई हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. अगले दो दिनों में मध्य और उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे गिरने की भी संभावना है.
अभी कहां कितना है तापमान
वहीं इस समय अगर तापमान की बात करें तो औरंगाबाद में 18.2 डिग्री सेल्सियस तापमान है. वहीं कोल्हापुर में भी 18.2 डिग्री सेल्सियस, महाबलेश्वर में 16.6 डिग्री सेल्सियस, मुंबई में 21.8 डिग्री सेल्सियस, पुणे में 15.4 डिग्री सेल्सियस, नांदेड़ में 18.8 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
48 घंटे के अंदर बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, आज यानि रविवार से 48 घंटे तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. हिंद महासागर और दक्षिणपूर्व अरब सागर के ऊपर बन रहे बादलों की वजह ले पूरे राज्य के मौसम पर असर पड़ने वाला है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने 3 जनवरी तक दक्षिण तमिलनाडु, दक्षिण केरल और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जिससे सर्दी आने वाले दिनों में और बढ़ सकती है.
यह भी पढ़ें: Sambhaji Nagar Fire: संभाजी नगर की एक कंपनी में भीषण आग, नींद में खुद को बचा नहीं सके मजदूर, 6 जिंदा जले