Maharashtra IMD Weather Update: मुंबई और आसपास के लोगों को अब तेज गर्मी और धूप से थोड़ी राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने रविवार को अच्छी बारिश के संकेत दिए है. इस दौरान 72 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही मुंबई में 40 से 60 एमएम तक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. जिससे मुंबई व आसपास के लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है. इस दौरान रत्नागिरी के लिए ऑरेंज अलर्ट और सिंधुदुर्ग के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.
मानसून देगा दस्तक
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार से मुंबई में मानसून दस्तक देने वाला है. वहीं आगामी दो दिनों के लिए मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़ और अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही 10-11 जून को ठाणे और रायगड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पुणे, सिंधुदुर्ग समेत राज्य के अन्य जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है. कल शनिवार को भी मुंबई, वसई-विरार और ठाणे के कई हिस्सों में बादलों के गड़गड़ाहट के साथ बारिश देखी गई.
तापमान में आएगी गिरावट
मौसम विभाग के अनुसार आज से बारिश तो शुरू हो जाएगी, लेकिन इससे गर्मी से ज्यादा राहत नहीं मिलने वाली. वहीं सोमवार और मंगलवार से मानसून पूरी तरह एक्टिव हो जाएगी जिससे अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी होगी.
इन जिलों में चलेगी तूफानी हवाएं
मध्य महाराष्ट्र, उतरी महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ औऱ कोंकण जिलों में तूफानी हवाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में पिछले 3-4 दिनों से तूफानी हवाओं के साथ ही बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने कम समय में ज्यादा बारिश का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद जताई है. वहीं शनिवार को मुंबई में उमस का स्तर बढ़ा था. इस दौरान अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यहीं नहीं उमस का स्तर रात को 75 फीसदी तक पहुंच गया.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के ये तीन नेता हो सकते हैं नई मोदी सरकार का हिस्सा, लिस्ट में देखें बीजेपी-शिंदे गुट से किसे मिली जगह