Maharashtra Weather Update: महाराष्ट्र में सर्द हवाओं ने गिराया पारा, अगले दो दिनों में और बढ़ेगी ठंड, जानें मुंबई का हाल
Maharashtra Weather: महाराष्ट्र में ठंड अब बढ़ने लगी है. आने वाले दिनों में ये ठंड और बढ़ेगी. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. जानिए मुंबई का क्या हाल है.

Maharashtra Weather Report: कश्मीर, लेह, लद्दाख इलाके में भारी बर्फबारी हो रही है. चूंकि वहां से महाराष्ट्र की ओर चलने वाली ठंडी हवाओं की गति 12 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा है, इसलिए राज्य में ठंड बढ़ गई है. उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी है तो महाराष्ट्र में ओलावृष्टि की घटना भी देखी जा रही है. नासिक के निफाड में न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अगले दो दिनों में पारा और गिरने की आशंका है. महाराष्ट्र में ठंड बढ़ गई है. राज्य के लोग ठंड से बचाव के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. जैसे-जैसे महाराष्ट्र में ठंडी बढ़ रही है वैसे-वैसे लोगों के लिए दिक्कतें भी बढ़ने लगी है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.
महाराष्ट्र में कबसे बढ़ेगी ठंड?
दक्षिण-पूर्व दिशा से आने वाली हवाएं राज्य के दक्षिण-मध्य भाग में आ रही हैं. ये हवाएं नमी लेकर आ रही हैं. इसलिए, अगले 48 घंटों के दौरान राज्य में आसमान आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. अगले 72 घंटों के दौरान सुबह या अलग-अलग स्थानों पर कोहरा छाए रहने की संभावना है. दिन में बादल छाए रहने से अधिकतम तापमान में भी गिरावट होने की संभावना है. अगले 72 घंटों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. 21 तारीख के बाद हवा की दिशा बदलने से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है. मुंबई में भी तापमान कम हो रहा है. कल भी मुंबई में न्यूनतम तापमान 19 से 20 डिग्री सेल्सियस था.
यहां बढ़ेगी ठंड
महाराष्ट्र की ओर से आने वाली ये शीतलहरें राज्य के तापमान पर भी असर डाल रही हैं. निफाड में ठंड बढ़ गई है. यहां न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो दिनों में निफाड समेत राज्य के विदर्भ में कड़ाके की ठंड बढ़ेगी. विदर्भ के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक पहुंच जाएगा. तो वहीं उत्तर महाराष्ट्र में भी सर्दी की बढ़ने वाली है.
ये भी पढ़ें: Year Ender: बगावत, NCP पर दावा, BJP से गठबंधन और तीसरी बार डिप्टी CM, अजित पवार के नाम रहा साल 2023
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

