Maharashtra Weather Update: महाराष्ट्र के अधिकांश जिलों में बारिश की तीव्रता कम हो गई है. जबकि कुछ इलाकों में अभी भी भारी बारिश हो रही है. ऐसे में यहां नदी-नाले उफान पर हैं. साथ ही बांध का पानी भी बढ़ गया है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने आज शुक्रवार (9 अगस्त) को कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के पांच जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. 


इनमें कोंकण में रायगढ़, पश्चिमी महाराष्ट्र में पुणे और विदर्भ में यवतमाल, वर्धा और अमरावती जिले शामिल हैं. वहीं प्रशासन की ओर से अपील की गई है कि इन जिलों के नागरिक सावधानी बरतें. वहीं पुणे शहरी क्षेत्र में पिछले दो दिनों से बारिश कम हो गई है, लेकिन उससे पहले यहां भारी बारिश हुई. इसलिए पुणेवासियों की पानी की समस्या अब दूर हो गई है. 


पुणे के ये बांध हुए फुल 
पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ शहर और उसके आसपास पानी की आपूर्ति करने वाले पावना बांध में 7.97 टीएमसी (93.64 प्रतिशत) पानी जमा हो गया है. पुणे जिले के अन्य बांधों में कलमोडी, आंध्रा, भाटघर और उजानी बांध 100 प्रतिशत भरे हुए हैं और इन बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है. जल संसाधन विभाग की ओर से कहा गया है कि इसके अलावा पेडगांव, डिम्बे, चसाकामन, भामा असखेड, वाडिवले, कसारसाई, गुंजवानी, नीरा देवघर और वीर बांध भी लबालब भर गए हैं.


 बता दें मुंबई को पानी की आपूर्ति करने वाले सभी चार बांध भी लबालब हो गए हैं. ऐसे में अब मुंबईकरों की साल भर की पानी की चिंता खत्म हो गई. भारी बारिश के कारण जो चार बांध ओवरफ्लो हो गए हैं, उनमें सबसे पहले तानसा बांध मोदकसागर बांध, भातसा बांध और वैत्रणा बांध शामिल है.



ये भी पढ़ें- संजय राठौड़ के खिलाफ याचिका पर बॉम्बे HC सख्त, BJP नेता से कहा- 'अदालतें राजनीति का रास्ता नहीं'