Maharashtra Weather Update: महाराष्ट्र के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. जहां बुधवार (4 दिसंबर) पिछले 16 साल में दिसंबर का सबसे गर्म दिन रहा. वहीं अब कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बादल छाए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, आज शनिवार (7 दिसंबर) को प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहने की संभावना है. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान 24.99 डिग्री और अधिकतम तापमान 28.35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.  


मुंबई में आज न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री, कोल्हापुर में आज न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री, पुणे में आज न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री, औरंगाबाद में आज न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री, महाबलेश्वर में आज न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.


इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक आज औरंगाबाद, कोल्हापुर, महाबलेश्वर, परभणी, सोलपुर जिले में बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं मौसम विभाग का कहना है, मुंबई शहर के कई हिस्सों में धुंध की एक पतली परत छाई हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता 183 'मध्यम' श्रेणी में है. धुंध के बीच लोग नरीमन पॉइंट समेत दूसरे इलाकों में सुबह की सैर करते हुए देखे गए. निर्माण कार्य (Construction Work) मुंबई में वायु प्रदूषण की अहम वजह मानी जाती है.


बता दें मुंबई में 4 दिसंबर का दिन पिछले 16 साल में दिसंबर का सबसे गर्म दिन रहा. उस दिन अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. आईएमडी मुंबई की वैज्ञानिक सुषमा नायर ने बताया था कि कलिना वेधशाला ने पांच दिसंबर 2008 को मुंबई का तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था. उन्होंने बताया कि 29 नवंबर को मुंबई का न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो पिछले आठ सालों में नवंबर में सबसे कम तापमान था.



देवेंद्र फडणवीस ने किया था फोन फिर भी शपथ ग्रहण में क्यों नहीं आए शरद पवार? किया खुलासा