Maharashtra Weather Update: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई सहित कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से बारिश की वजह से उत्पन्न लोगों की मुसीबतें कम होने की संभावना अभी नहीं है. मौसम विभाग (IMD) महाराष्ट्र के मुताबिक आज
कोंकण सहित कई इलाकों में भारी बारिश की उम्मीद है. मध्य महाराष्ट्र के कई इलाकों में भी रविवार (14 July) को भारी बारिश की संभावना है. 


इसके अलावा, रत्नागिरी सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और सतारा जिलों के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट घोषित किया है. पुणे, रायगढ़ और ठाणे जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट है. 


इस बीच मौसम विभाग की ओर से विदर्भ, मराठवाड़ा और खानदेश में कुछ जगहों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम ​वैज्ञानिकों ने लोगों से बारिश के मद्देनजर सतर्क रहने की अपील की है. 


कहां पर कितनी MM हुई बारिश 


मौसम विभाग महाराष्ट्र की ओर से बारिश को लेकर जारी अपडेट के मुताबिक सुबह 5 बजकर 30 मिनट तक दहिसर में 171 मिलीमीटर,  मुंबई एयरपोर्ट इलाके में 112 मिलीमीटर, राम मंदिर इलाके में 151 मिलीमीटर, टाटा पॉवर (चेंबूर) में 51 मिलीमीटर, विक्रोली में 131.5 मिलीमीटर और भायखला में 65.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.


इसके अलावा महालक्ष्मी में 27.5 एमएम, माटुंगा में 71.5 एमएम, और सायन में 81.2 मिमी बारिश हुई. आज भी इन इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान है. 


मुंबई में हाई टाइड का खतरा 


दरअसल, मुंबई में पिछले कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने कोंकण और मुंबई सहित कई अन्य इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया है. शनिवार सुबह के समय भी मुंबई में भारी बारिश हुई थी. बारिश की वजह से मुंबई के एपीएमसी मार्केट, तुर्भे, माफको, नवी मुंबई और किंग्स सर्कल सहित कई इलाकों जलभराव की वजह से लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ा. आज शाम तक हाई टाइड की भी संभावना है.


CM एकनाथ शिंदे से लेकर उद्धव ठाकरे तक, अनंत अंबानी-राधिका को आशीर्वाद देने पहुंचे महाराष्ट्र के ये नेता