Maharashtra Weather News: महाराष्ट्र में दक्षिण पश्चिम मानसून की वजह से पिछले कई दिनों से प्रदेश के अलग-अलग जिलों भारी बारिश हो रही है. मुंबई में भी आज बूंदाबांदी की संभावना है. भारी बारिश के बाद खड़कवासला बांध से पानी छोड़ने की वजह से पुणे के एकता नगर सहित कई इलाकों में पानी भर गया. मुथा नदी उफान पर है. दूसरी तरफ मौसम विभाग ने मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में सहित कोंकण व अन्य इलाकों में आज बारिश होने की संभावना जताई है. 


मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और उत्तरी कोंकण में सक्रिय है. मानसून की वजह से कोंकण गोवा, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र में अधिकांश स्थानों पर बारिश का अनुमान है. कोंकण और गोवा जिलों में भी अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बारिश की संभावना को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने को कहा है. 


मुंबई में छाए रहेंगे बादल


मुंबई में मंगलवार को दिन के समय बादल छाए रहेंगे. कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है. मुंबई में दिन का अधिकतम तापामन 29 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. 11 अगस्त तक तापमान में आंशिक उतार-चढ़ाई की संभावना है.


इन इलाकों में हुई जमकर बारिश


महाराष्ट्र में पांच मई को नांदेड़ के धर्माबाद में 3, बिलोली 3, लोहा में 2 और उमरी में एक मिलमीटर बारिश हुई. इसी तरह संभाजीनगर जिले के खुल्ताबाद में 3, लातूर जिले के चाकुर में 2 और​ अहमदपुर 1 और धाराशिव जिले में भी एक मिलीलीटर बारिश दर्ज की गई.


एनडीआरएफ और लोकल प्रशासन सतर्क 


सीएम एकनाथ शिंदे ने सोमवार को खड़कवासला बांध से पानी छोड़ने के बाद पुणे के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आम लोगों से बातचीत भी की. इसके बाद सीएम शिंदे ने जलाशय से पानी छोड़े जाने की समीक्षा करने के लिए खडकवासला बांध का दौरा किया. उन्होंने पुणे में बाढ़ के संबंध में एक बैठक भी की. फिलहाल, पुणे में आर्मी, एनडीआरएफ, नागरिक प्रशासन की टीमें तैनात हैं. 


बाढ़ से प्रभावित लोगों को खाने-पीने की चीजें मुहैया कराई जा रही हैं. सीएम एकनाथ शिंदे ने मुथा नदी में मलबा और अन्य निर्माण सामग्री डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.


Maharashtra: महाराष्ट्र के जंगल में अमेरिकी महिला को किसने पेड़ से बांधा? पीड़िता का हैरान करने वाला खुलासा