Maharashtra Weather News: महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है. हालांकि, अब फिर से राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. बारिश होने से किसानों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है. करीब एक महीने के इंतजार के बाद बारिश हो रही है. राज्य के नंदुरबार, वाशिम, परभणी, अमरावती, भंडारा जिलों में बारिश हुई है. इससे किसानों को कुछ राहत मिली है. 


नवापुर शहर और क्षेत्र में तेज बारिश
नंदुरबार नवापुर तालुका में पिछले महीने भारी बारिश हुई थी. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में जिले में भारी बारिश की संभावना जताई थी. इसके मुताबिक नवापुर शहर और इलाके में भारी बारिश शुरू हो गई है. इसे धान किसानों के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है. उधर, इस बारिश से हालांकि फसलों को जीवनदान मिला है, लेकिन अगर दो-तीन दिन और बारिश जारी रही तो क्षेत्र में पेयजल की समस्या दूर हो जाएगी. हालांकि रात में शुरू हुई बारिश से शहरवासियों को गर्मी से राहत मिली है. संतोषजनक बारिश से किसानों को भी राहत मिली है.


वाशिम जिले में भी भारी बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक वाशिम जिले के मालेगांव तालुका के कई इलाकों में भारी बारिश हुई. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारी बारिश आ ही गई. बारिश से मुरझाई फसल में जान आ गई है. बारिश के आने से वातावरण में ओस बन गई है. 


परभणी शहर समेत जिले में बारिश
पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश ने परभणी शहर सहित जिले के विभिन्न हिस्सों में जोरदार उपस्थिति दर्ज करायी है. दोपहर और शाम को करीब आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई. शहरवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. साथ ही फली भरने की अवस्था में मुरझाने वाली सोयाबीन को भी जीवनदान मिला है.


अमरावती में भारी बारिश
अमरावती शहर में तूफानी हवाओं और तूफान के साथ भारी बारिश हुई. करीब एक महीने के सूखे के बाद इस बारिश से शहरवासियों को सूखे से राहत मिली है. हालांकि, अचानक हुई इस बारिश से वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को थोड़ी परेशानी हो रही है.


ये भी पढ़ें: Bombay High Court: सीएम शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना की दशहरा रैली के खिलाफ दायर जनहित याचिका खारिज, जानें कारण