Maharashtra Weather Updates: महाराष्ट्र समेत देश भर में इस समय धूप और बारिश का खेल चल रहा है. महाराष्ट्र में इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है. वहीं खबर है कि लोगों को जल्द ही गर्मी से राहत मिलने वाली है. अगले कुछ दिनों में महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. विदर्भ समेत कोंकण, मराठवाड़ा में भी बारिश का अनुमान है. इसके अलावा अन्य इलाकों में लू चलने की आशंका है. मौसम विभाग का अनुमान है कि कुछ जगहों पर तापमान एक से दो डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाएगा.


क्या कहता है मौसम का पूर्वानुमान?
दक्षिण कोंकण और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश, उत्तरी कोंकण और उत्तर मध्य महाराष्ट्र जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मराठवाड़ा के जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ के जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.


विदर्भ में होगी बारिश?
पिछले सप्ताह से विदर्भ समेत राज्य के कई जिलों में बेमौसम बारिश हो रही है. राज्य में जहां तापमान दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है, वहीं विदर्भ में लगातार एक हफ्ते से बारिश हो रही है. मौसम विभाग की ओर से अगले तीन दिनों तक विदर्भ के सभी जिलों में बेमौसम बारिश, बिजली गिरने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है.


देशभर में लू के थपेड़ों से लोगों का हाल बेहाल है. ऐसे में मौसम विभाग ने महाराष्ट्र में मानसून को लेकर भी बड़ी जानकारी दी है. मौसम विभाग ने कहा है कि राज्य में मानसून समय से आएगा.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Boiler Blast: ठाणे रसायन फैक्ट्री विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई नौ, मालिकों के खिलाफ केस दर्ज