Maharashtra Weather Today: मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई जिलों में आज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने की भी आशंका
Maharashtra Weather Today: मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए भी बारिश के आसार को देखते हुए ठाणे, मुंबई, रायगड, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, अहमदनगर, पुणे में भी येलो अलर्ट जारी किया है.
Maharashtra Weather Today 17 October 2022: महाराष्ट्र (Maharashtra) में सोमवार को मुंबई (Mumbai) सहित कई हिस्सों में बारिश की संभावना है. मौसम केंद्र मुंबई (Mausam Kendra Mumbai) ने बारिश की संभावना को देखते हुए पालघर, ठाणे, मुंबई, रायगड, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, अहमदनगर, पुणे, कोल्हापुर, सातारा, सांगली, सोलापुर, परभणी, बीड़, नांदेड़, लातूर, उस्मानाबाद, बुलढाणा, वाशिम और यवतमाल में येलो अलर्ट जारी किया है.
वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए भी बारिश के आसार को देखते हुए ठाणे, मुंबई, रायगड, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, अहमदनगर, पुणे, कोल्हापुर, सातारा, सांगली, सोलापुर, औरंगाबाद, जालना, परभणी, बीड़, हिंगोली, नांदेड़, लातूर, उस्मानाबाद में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बारिश के साथ बिजली चमकने-गिरने और तेज गति से हवा चलने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. दूसरी तरफ महाराष्ट्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक अधिकतर शहरों में 'अच्छा से संतोषजनक' श्रेणी में रिकॉर्ड हो रहा है.
आइये जानते हैं कि महाराष्ट्र के प्रमुख जिलों में सोमवार को मौसम कैसा रहेगा?
मुंबई मौसम (Mumbai Weather Today)
मुंबई में सोमवार को अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ एक या दो बार बारिश हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 89 दर्ज किया गया है.
पुणे मौसम (Pune Weather Today)
पुणे में अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंधी के साथ बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 88 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- Manava Naik News: अभिनेत्री मनवा नाइक से दुर्व्यवहार करने का आरोपी कैब चालक गिरफ्तार
नागपुर मौसम (Nagpur Weather Today)
नागपुर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 60 है, जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है.
नासिक मौसम (Nasik Weather Today)
नासिक में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 44 है.
औरंगाबाद मौसम (Aurnagabad Weather Today)
औरंगाबाद में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ एक या दो बार बारिश हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 96 है.