Maharashtra Covid-19: महाराष्ट्र में कोरोना (Coronavirus) के मामलों में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. स्टेट पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट (State Public Health Department) की एक रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोविड के मामलों की साप्ताहिक संख्या में 31% की वृद्धि देखी गई है. 29 अप्रैल से 3 मई के बीच राज्य भर में 1,097 मामले दर्ज किए गए, वहीं 4 से 10 मई के बीच कोविड टैली 1,447 हो गई.


महाराष्ट्र में बुधवार को 221 नए मामले दर्ज किए गए


सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक जहां वीकली ट्रेंड कोविड की गंभीर स्थिति का संकेत दे रहे है तो वहीं मामले अभी इतना ज्यादा सामने नहीं आ रहे है कि चिंता की जाए. बता दें कि महाराष्ट्र में बुधवार 221 नए मामले दर्ज किए गए थे. इन मामलों में सबसे ज्यादा 124 कोविड-19 केस मुंबई से सामने आए हैं. वहीं मुंबई में साप्ताहिक वृद्धि लगभग 32.4% है. 29 अप्रैल से 3 मई के बीच यहां 637 मामले दर्ज किए गए, जबकि 4 से 10 मई के बीच 844 मामले दर्ज किए गए थे.


ठाणे में बुधवार को कोरोना से एक मौत भी हुई है


वहीं पुणे में इसी अवधि में 26.6% की वृद्धि दर्ज की गई है जबकि ठाणे में कोविड मामलों में 49 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई. इसी के साथ बता दें कि बुधवार को यहां कोरोना से एक मौत भी हुई है. मुंबई और पुणे में साप्ताहिक सकारात्मकता दर क्रमशः 1.8% और 1.6% हो गई है. हालांकि, बुलढाणा और औरंगाबाद में सबसे अधिक साप्ताहिक सकारात्मकता दर क्रमशः 2.23% और 2.12% है.


ये भी पढ़ें


Maharashtra: स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर सीएम शिवराज से बात करेंगे सीएम ठाकरे, महाराष्ट्र कैबिनेट ने लिया फैसला


Maharashtra News: MNS चीफ राज ठाकरे को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, गृह मंत्री से की सुरक्षा बढ़ाने की मांग