Maharashtra Weekly Weather and Pollution Report 08 August 2022: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार इस हफ्ते भी महाराष्ट्र (Maharashtra) में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने 14 अगस्त तक बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से तेज बारिश होने के आसार हैं. बारिश का सबसे ज्यादा असर कोंकण में होगा. इस बीच मौसम केंद्र मुंबई (Mausam Kendra Mumbai) ने 11 अगस्त तक के लिए प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की तरफ से सोमवार के लिए रायगड, रत्नागिरी, पुणे और सतारा में रेड अलर्ट जारी किया गया है.


वहीं पालघर, ठाणे, मुंबई, सिंधुदुर्ग और कोल्हापुर में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. इसके अलावा नासिक, परभणी, हिंगोली, नांदेड़, अकोला, अमरावती, भंडारा, बुलढाणा, चंद्रपुर, गोंदिया, गढ़चिरौली, नागपुर, वर्धा, वाशिम और यवतमाल में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इससे पहले रविवार को भी महाराष्ट्र के कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहा. दूसरी तरफ राज्य में वायु गुणवत्ता सूचकांक ज्यादातर शहरों में 'अच्छा से संतोषजनक' श्रेणी में दर्ज हो रहा है. इस सप्ताह भी इसी श्रेणी में रहने का अनुमान है. आइये जानते हैं कि इस हफ्ते महाराष्ट्र के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहेगा?


मुंबई
मुंबई में सोमवार को अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते आसमान में बादल छाए रहेंगे और सोमवार से गुरुवार तक भारी बारिश के आसार हैं. शुक्रवार और शनिवार को भी तेज बारिश हो सकती है. इस सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 16 दर्ज किया गया है.



ये भी पढ़ें- Maharashtra: पीएम मोदी की अध्यक्षता वाले नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए सीएम शिंदे, महाराष्ट्र के लिए रखी ये डिमांड


पुणे
पुणे में अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी पूरे हफ्ते बादल छाए रहेंगे. सोमवार से गुरुवार तक सामान्य दर्जे की बारिश की संभावना है. शनिवार और रविवार को तेज बारिश हो सकती है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 40 दर्ज किया गया है.



नागपुर
नागपुर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते बादल छाए रहेंगे और सोमवार से शुक्रवार के दौरान कुछ समय के लिए बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकती हैं. शनिवार और रविवार को गरज के साथ तेज बारिश की संभावना है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 33 है, जो 'अच्छा' श्रेणी में आता है.


नासिक
नासिक में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते आसमान में बादल छाए रहेंगे और सोमवार से गुरुवार तक भारी बारिश के आसार हैं. शुक्रवार और शनिवार को भी तेज बारिश हो सकती है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस ही रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 20 है.


औरंगाबाद
औरंगाबाद में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस हफ्ते बादल छाए रहेंगे. सोमवार और गुरुवार को सामान्य दर्जे की बारिश, जबकि मंगलवार और बुधवार को भारी बारिश की संभावना है. शुक्रवार और शनिवार को भी तेज बारिश हो सकती है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 50 है.


ये भी पढ़ें- Maharashtra: ठाणे में 78 करोड़ का GST फर्जीवाड़ा करने वाले तीन लोग गिरफ्तार, तीनों एक ही कंपनी के पार्टनर